Indian Currency : दुनिया के इन देशों में एक्सचेंज किए बीना इस्तेमाल कर सकते हैं भारत की करेंसी, जानिए उन देशों का नाम

4 Min Read

Indian Currency : जैसा की हम सब जानते है की हर एक देश की अपनी मुद्रा होती है और उस देश में खरीदारी करने के लिए हमें उन देशों की मुद्रा में अपने पैसों को बदलवाना पड़ता है। जो की एक सिरदर्दी का कारण बनता है। क्योकि उन्हें बदलवाने में काफी समय व्यर्थ होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी देश है जहां हमे मुद्रा को एक्सचेंज करने की कोई जरूरत नहीं है। वहां हम अपने देश की मुद्रा में ही खरीददारी कर सकते है। जिससे हमारा काफी समय बचता है और हमें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।

बात करे उन देशो की जहां हम अपनी मुद्रा में खरीददारी कर सकते है तो उनके नाम निम्नलिखित है।

  1. नेपाल
  2. भूटान
  3. श्रीलंका
  4. म्यांमार
  5. बांग्लादेश

इन देशों के अलावा कुछ अफ्रीकी देश भी इनमे शामिल है।

बता दे की भूटान अगर हम जाते है तो हमें मुद्रा नहीं बदलवानी पड़ेगी क्युकी भूटान के साथ भारत की मुद्रा पेग्ड है। जिसका मतलब यह है की वह भारतीय रूपए के एक्सचेंज रेट में कोई अंतर नहीं है। जिस वजह से हम आरामदायक तरीके से खरीददारी कर सकते है परन्तु कुछ नियम कायदे है। जिनका हमे ख्याल रखना पड़ता है ।

विदेश में कहा ‘रूपया’ है लीगल करेन्सी ?

नेपाल से हमारे देश के रिश्ते सालों से अच्छे रहे हैं। जिस करण से हमे वहां जाने के लिए पासपोर्ट वीजा की जरूरत नहीं होती। भौगोलिक तौर पे परोसी देश होने के कारण नेपाल और भारत में काफी बारे पैमाने पर कारोबार होता है। नेपाल में भारत के नागरिकों के कई रिश्तेदार रहते है। जिस करण से भारतीय लोगो का नेपाल आना जाना लगा रहता है। नेपाली लोग उनके भारतीय ग्राहकों को परेशानी न हो और उनका व्यापार सही से चले इस कारण भारतीय करेंसी में भी लेनदेन करते है । नेपाल और भूटान के अलावा कुछ अफ़्रीकी देश भी भारतीय मुद्रा को लीगल करेन्सी के तौर पर स्वीकार करते है ।

शॉपिंग करते समय रखे इन बातो का ख्याल नेपाल में खरीददारी करते समय आपको यह ध्यान देना होगा की आप बड़े नोट जैसे 500, 2000,200 का इस्तेमाल न करे। वहां आप सिर्फ 100 तक के ही नोट ले कर जाए। क्युकी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI ) 100 रूपये के ही नोटों को नेपाल ले जाने की इजाजत देता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल सरकार ने वर्ष 2021 में बड़ा फैसला लेते हुए 2000 ,500 ,200 के भारतीय नोटों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल के जनकपुर दौरे पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी इस मुद्दे पर चर्चा की थी | परन्तु भारतीय सरकार की और से इस मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठाने के कारण नेपाल ने इन नोटों पर प्रतिबन्ध लगाया है ताकि ज्यादा भारतीय मुद्रा नेपाल में एकत्रित न हो ।

इन देशों के साथ बड़े पैमाने पर भारत कारोबार करता आ रहा है। यही वजह से की इन देशों की यात्रा करते समय आपको करेंसी एक्सचेंज के झंझट में नहीं पड़ना होगा। आप आसानी से यहां पर खरीदारी कर सकते है।

बात करे बांग्लादेश और मालदीव्स की तो वहां के कई इलाको में अवैध तरीके से भारतीय रूपया स्वीकार किया जाता है। जिस कारण देश की सुरक्षा पर असर पड़ता है ।

Share This Article
Exit mobile version