कार के डैशबोर्ड पर जलते इन लाइट्स वाले निशान को करते हैं नजरंदाज तो हो सकते हैं दुर्घटना का शिकार

आज के समय में हर कोई कार का शौकीन है और अधिकतर लोगों के पास अपनी गाड़ी होती है। कार चलाते समय जितना जरूरी ड्राइविंग पर ध्यान देना होता है उतना ही कार के डैशबोर्ड्स के जलते लाइट्स पर भी ध्यान देना चाहिए। आजकल हमारे कार में इतने नए फीचर्स उपलब्ध होते हैं कि हमारे कार की खराबी और आने वाले खतरों की सूचना डैशबोर्ड पर जलते चेतावनी लाइट्स के जरिए पहले ही दे देते हैं।

आज हम आपको डैशबोर्ड की चेतावनी लाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बाद आपको इन लाइट को जलते हुए देखकर सतर्क रहने की जरूरत है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम या एबीएस का आपातकालीन स्टॉप की स्थिति में गाड़ी के पहियों को अपने आप लॉक करने का काम करता है। इसमें लगे एबीएस माड्यूल, व्हील सेंसर की सहायता से पहियों की निगरानी करता है। साथ ही खतरा महसूस होने पर जल्दी एक्शन लेता है। एबीएस वार्निंग लाईट जब जलने लगे तो समझ लेना चाहिए कि इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर विल्स लॉक हो चुके हैं।

हालंकि, कभी-कभी किसी खराबी के चलते भी एबीएस वार्निंग लाइट जलने लगती है। इस स्थिति में इसे नजरअंदाज ना करें और जल्दी ही किसी मैकेनिक से संपर्क करें।डैशबोर्ड पर मौजूद है इंजन टेंपरेचर लाइट थर्मामीटर की तरह होता है। ईंजन का तापमान बढ़ने पर थर्मामीटर का भी तापमान बढ़ने लगता है। अगर कभी आपको गाड़ी के डैशबोर्ड पर इस तरह की टेंपरेचर लाइट जलती हुई नजर आती है, तब आपको समझ जाना चाहिए कि इंजन अधिक गर्म हो चुका है और इसे थोड़ी देर के लिए रोक दें और ठंडा होने दें। कभी-कभी गाड़ी गलत तरीके से चलाने पर भी ऐसा होता है। ऐसे में किसी एक्सपोर्ट से जरूर राय ले।

कम तेल की वजह से लो आयल प्रेशर लाइट इंजन पर लगने वाले दबाव को दिखाता है। इसे बिल्कुल भी अनदेखी ना करें। इसके लिए ईंजन पॉवर ट्रेन कंट्रोल मॉड्यूल का उपयोग करता है जो ऑयल प्रेशर सेंसर के जरिए ऑयल प्रेशर की निगरानी करता है। इस लाईट के जलने से समझ सकते हैं कि पर लगातार तेल का प्रेशर पड़ रहा है, जिसे नजरअंदाज करने पर कार का इंजन सीज हो सकता है। बैट्री लाईट के जलने का मतलब है कि बैटरी सही तरीके से चार्ज नहीं हो पा रही है या फिर चार्जिंग में कोई दिक्कत है। कभी-कभी ऐसा तभी होता है जब बैटरी को बदलने की जरूरत होती है। इसे नजरअंदाज ना करें वरना आपकी गाड़ी नहीं चल पाएगी और बाजी से जुड़े बाकी के उपकरण भी काम नहीं कर सकेंगे।