Indian Railway : देश की आधी से ज्यादा आबादी ट्रेन से यात्रा करती है। अभी त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में यात्रियों को टिकट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई लोगों को उनकी मनमुताबिक सीटें नहीं मिल रही हैं। बहुत से लोग इस बात को लेकर दुविधा में हैं.
कि कौन सी सीट लेनी है। दरअसल, आप टिकट तो खरीदते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि कौन सी सीट आपके लिए बेहतर है। आज हम आपको ट्रेन में उपलब्ध सीटों के बारे में बताएंगे। इसके कई प्रकार होते हैं तो आइए विस्तार से जानते हैं।
अपर बर्थ (Upper Berth)
आपको बता दें, स्लीपर क्लास में पांच तरह की सीटें होती हैं। ऊपरी सीट स्लीपर क्लास कोच में सबसे ऊपर होती है। जब बुजुर्ग लोग या वरिष्ठ नागरिक ट्रेन में सीटें बुक करते हैं तो उनके लिए ये सीटें कम ही बुक होती हैं। इस सीट पर आपको चढ़ना-उतरना पड़ता है, इसलिए बुजुर्गों को यह सीट देना सही नहीं है। इन सीटों को ज्यादातर युवा बुक करते हैं।
मिडिल बर्थ
बीच की सीट ऊपरी बर्थ और निचली बर्थ के बीच स्थित होती है। टिकट बुक करते समय बहुत कम लोग मिडिल बर्थ लेना पसंद करते हैं, क्योंकि इसके ऊपर एक अपर बर्थ और उसके नीचे एक लोअर बर्थ होती है, इसलिए किसी व्यक्ति के लिए मिडिल बर्थ पर ठीक से बैठना बहुत मुश्किल होता है। रेलवे की कोशिश है कि ये सीटें ज्यादातर 30 से 40 साल की उम्र के लोगों को दी जाएं।
लोअर बर्थ
ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग सबसे ज्यादा निचली बर्थ बुक करने की कोशिश करते हैं, क्योंकि इसमें आप आराम से बैठ या लेट सकते हैं, न तो इसमें आपको कहीं चढ़ना पड़ता है और न ही किसी अन्य तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। भारतीय रेलवे निचली सीटों को केवल बुजुर्गों के लिए संदर्भित करता है।
साइड अपर और साइड लोअर बर्थ
अगर आपने ट्रेन से यात्रा की है तो आपने स्लीपर क्लास में अपर बर्थ, मिडिल और लोअर बर्थ के अलावा साइड अपर और साइड लोअर बर्थ की सुविधा देखी होगी। साइड लोअर भी ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को ही दिया जाता है। भारतीय रेलवे ज्यादातर 30 से 40 साल की उम्र या युवाओं को साइड अपर सीटें उपलब्ध कराता है।
AC में कितने प्रकार की होती हैं सीटें?
थर्ड एसी में स्लीपर क्लास की तरह सीटें होती हैं। लेकिन 2nd क्लास AC में मिडिल सीट नहीं होती। इसमें साइड अपर और साइड लोअर सीटों की सुविधा है। फर्स्ट क्लास एसी की बात करें तो इसमें केवल दो सीटें होती हैं। कुछ ट्रेनों में आपको कुर्सी वाली सीटें भी देखने को मिलेंगी।