क्यों एक छिपकली कभी भी दिवार से नहीं गिरती ? रिलीज़ करती है ऐसा केमिकल जिसे आप…

घरों की दीवारों पर या कहीं बाहर पेड़ पौधों पर या किसी खंबे पर अक्सर छिपकली चिपकी हुई नजर आ जाती है। घरों में तो यह बेहद साधारण है इससे बचने के लिए कुछ लोग पेस्ट कंट्रोल भी करवाते हैं लेकिन अमूमन मिडल क्लास घरों में छिपकली दीवारों से चिपकी दिखती हैं, कई मान्यताओं की मानें तो कहा जाता है कि छिपकली का कंधे पर गिरना अशुभ होता है। बहरहाल मान्यताएं जो भी हो आज हम बात करेंगे कि यह छिपकली आखिर दीवार पर चढ कैसे जाती है।

आपको बता दें छिपकली की शारीरिक बनावट इस तरह से है जो उसको चिपकने में मदद करती है। छिपकली बहुत ही पतली होती है उसके साथ ही उसके पैर इस तरह से बने होते हैं जो उसे दीवार पर चिपकने में मदद करते हैं।। छिपकली में एक ऐसा लिक्विड पाया जाता है जो उसे दीवार से चिपकने में और उसे होल्ड करने में मदद करता है, जब वह दीवार से चिपकती है तब यह लिक्विड काम करता है उसके बाद यह लिक्विड पूरी तरह से सॉलिड में कन्वर्ट हो जाता है।अब बात करें मूवमेंट की तो छिपकली इतनी पतली होती है कि वह आसानी से इधर से उधर मूव कर सकती है कुल मिलाकर छिपकली का पूरा बॉडी स्ट्रक्चर उसके मूवमेंट और उसके चिपकने में मददगार होता है।

हालांकि घर में छिपकली का होना आपको इसके कई तरह की बीमारियों का भी शिकार बना सकता है क्योंकि छिपकली में बहुत सारे बैक्टीरिया और वायरस पाए जाते हैं जो उसकी स्किन में भी होते हैं। इसलिए छिपकलियों को हाथ से छूने से बचना चाहिए।इसके लिए लोग कई घरेलू उपाय भी अपनाते हैं। घरेलू उपचारों की बात करें तो कहते हैं कि कालीमिर्च की स्प्रे के इस्तेमाल से घर में छिपकली घर में नहीं आती है