Petrol Pump पर ऐसे होती है ठगी- सिर्फ 0 की रीडिंग देखने से नहीं होगा, यहां होता है सारा खेल..

Petrol Filling Tips : आप भी पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल भरवाने तो जाते ही होंगे और आपने कई बार ऐसी खबर सुनी होगी कि पेट्रोल पंप कर्मचारी पेट्रोल भरने में गड़बड़ी करते हैं। ऐसे में कई लोग जागरुक हो चुके हैं और फ्यूल मशीन पर जीरो देखकर पेट्रोल भरवाते हैं।

लेकिन ऐसी चीजों को ध्यान देते हुए ही आप इस गड़बड़ी को नहीं रोक सकते बल्कि आपको कई और चीजों को भी ध्यान रखना होगा। इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप आसानी से यह कर सकते हैं। इसमें आपको 2 फायदे होंगे। पहला आपको मिलावटी तेल नहीं मिलेगा और आपके पैसे का नुकसान भी नहीं होगा।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि पेट्रोल भरवाते समय आपको किन दो चीजों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपको आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा और आपको पूरा फ्यूल भी मिलेगा। इसको लेकर केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले के विभाग ने ट्वीट किया है….

इस ट्वीट में बताया गया है कि, “उपभोक्ता ध्यान दें! पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें- मीटर रीडिंग 0.00 हो, डिस्पेंसिंग मशीन का वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डिस्प्ले किया हुआ हो। उपभोक्ता यदि चाहे तो वो पेट्रोल पंप पर उपलब्ध 5 लीटर के माप से डिलीवर्ड क्वांटिटी चेक कर सकते हैं।”

कहाँ कर सकते है शिकायत

उपभोक्ता मामला मंत्रालय की तरफ से एक और ट्वीट में बताया गया है कि अगर उपभोक्ता को ऐसी किसी गड़बड़ी का पता चलता है तो वह इसकी शिकायत उपभोक्ता लीगल मेट्रोलॉजी ऑफिसर या फिर नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1915 पर शिकायत कर सकते है।

डेंसिटी भी करें चेक

पेट्रोल पंप पर आपको केवल जीरो पर ही ध्यान नहीं देना होता है बल्कि आपको कई और चीजों पर भी ध्यान देना होता है। पेट्रोल पंप कर्मचारी आपके साथ कुछ भी खेल कर सकता है या आपको कम मात्रा में पेट्रोल डाल सकता है, लेकिन अगर पेट्रोल की डेंसिटी में गड़बड़ हुई तो आपको लाखों का नुकसान हो सकता है। आपको बता दें कि डेंसिटी का सीधा असर पेट्रोल और डीजल की शुद्धता पर पड़ता है।