Kissing Scene : कैसे शूट होती है किसिंग और बोल्ड सीन, जानें – फिल्मों वाले हमें कैसे बनाते हैं बेवकूफ?

Kissing scene : एक जमाना था जब फिल्मों में एक्टर किसिंग सीन (Kissing scene) करने से कतराते थे. लेकिन आज के समय में बिना किसी और बोल्ड सीन के फिल्म सुपरहिट होती ही नहीं है. हालांकि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में आज भी कुछ ऐसी फिल्में बनाई जाती है जो सच्ची घटना पर आधारित होती हैं, कोई फिल्म धार्मिक तो कोई फिल्म पुराने समय में घटित घटनाओं पर बनाई जाती हैं.

लेकिन आज के समय में फिल्मों में जो भी किसिंग सीन दिखाए जाते हैं जरूरी नहीं है कि वह असली ही होता है. वैसे तो एक फिल्म में दो से तीन किसिंग सीन आसानी से देखने को मिल जाता है. कई बार ऐसा भी होता है कि इस ग्रुप में किसिंग सीन (Kissing scene) लिखा होता है लेकिन एक्ट्रेस सीन देना नहीं चाहती है. तो ऐसे में सवाल उठता है कि, वह किसिंग सीन कैसे फिल्म में दिखाया जाता है? आइए जानते हैं.

किसिंग सीन (Kissing scene) देने से मना कर देती है एक्ट्रेस तब

दरअसल कई बार फिल्म बनाते समय स्क्रिप्ट में एक से दो किसिंग सीन (Kissing scene) लिखा जाता है. जाहिर सी बात है इस गिफ्ट में लिखा हुआ चीज जरूर जाना चाहिए तो इसके लिए पहले तो फिल्म के डायरेक्टर एक्ट्रेस को पूरी कोशिश कर सीन के लिए मनाते हैं.

लेकिन एक्ट्रेस के नहीं मानने के बाद इस सीन को VFX के द्वारा तैयार किया जाता है. होता कुछ यू है कि, एक्टर और एक्ट्रेस के बीच में एक शीशा रख दिया जाता है. एक तरफ एक्ट्रेस और दूसरी तरफ एक्टर को खड़ा करके किसिंग सीन को ले लिया जाता है.

फिल्मों में किया जाता है प्रॉप का इस्तेमाल

फिल्म में किसी भी सीन को करने के लिए एक्ट्रेस और एक्टर की मंजूरी होना बेहद जरूरी होता है. इसीलिए इस बात को पहले ही साफ कर लिया जाता है कि इस सीन में एक्टर या एक्ट्रेस कंफर्टेबल है या फिर नहीं. हालांकि यह फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री पर ही निर्भर करता है कि वह एक दूसरे से कितना दूरी रखना चाहते हैं. इसीलिए फिल्म का डायरेक्टर उनकी चॉइस का सम्मान करते हुए इसके लिए सॉफ्ट पिलो, मोडेस्टी गारमेंट जैसे तमाम तरह के समान का यूज करते है.

इनका रखा जाता है खास ख्याल

फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी भी इंटिमेट सीन को शूट करने के लिए अगर एक्टर और एक्ट्रेस राजी नहीं है. तो ऐसे उस सीन को शूट करने से पहले ख्याल रखा जाता है कि उनका प्राइवेट पार्ट्स एक दूसरे से टच ना हो, जिसके लिए तमाम तरह के एयर बैग, कुशन या फिर लोगार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. जबकि एक्ट्रेस के लिए पुशअप पैड्स का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि दोनों उस सीन को फील करते हुए लोगों को एंटरटेन करा सके.