इंडिया में ही नहीं बल्कि ब्रिटेन में भी एक “घोस्ट जंक्शन” यानी “भूतिया रेलवे स्टेशन” है. इस मोटरवे जंक्शन को बनाने के लिए £500 मिलियन यानी 500 करोड रुपए खर्च किए गए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रूट से अभी तक एक भी गाड़ियां नहीं गुजरती है. सच्चाई यह है कि अब तक इस रूट की शुरुआत ही नहीं हुई है. आइए आज हम इस “घोस्ट जंक्शन” के बारे में जानते है.
क्या है इस “घोस्ट जंक्शन” की कहानी
दरअसल, हम जिस “घोस्ट जंक्शन” की बात कर रहे है. वो ग्लॉस्टरशायर में एवनमाउथ के नजदीक M49 को नेशनल हाईवेज द्वारा तैयार किया गया था. इसको ब्रिस्टल के पास सेवर्न बीच और चिटरिंग के बीच बनाया गया है. अब तक इस बने हुए 3 साल हो चुके हैं लेकिन अब तक इसकी शुरुआत नहीं की गई है.
क्यों पड़ा “घोस्ट जंक्शन” नाम?
“घोस्ट जंक्शन” नाम सुनते ही लोगों के मन में भूतिया जगह बैठा जाता हैं. लेकिन इस सड़क में इस तरह से कुछ जुड़ा हुआ नहीं है. क्योंकि इस सड़क को 2019 में बना लिया गया था और इस सड़क पर तीन चैक बने हुए है इसके साथ अभी तक कुछ काम अधूरा है और इसे शुरू नहीं किया गया है. यही वजह है कि लोगों को लगता है कि यह एक “घोस्ट जंक्शन” यानी भूतिया रास्ता है.
जल्द शुरू करने कही जा रही बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रूट की शुरू होने के बाद भीड़ बार काफी कम होगा इस मार्ग पर आने जाने वाले कारों से लेकर साइकिल वाले भी आसानी से इस रूट में सफर कर पाएंगे. लेकिन अभी रुके हुए काम को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन का काम अगले साल तक शुरू होगा और शुरू होने के 12 महीने के अंदर ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.