चुटकियों में पता करें आपके LPG Cylinder में कितनी गैस बची है, ये रहा पूरा तरीका..

डेस्क : बारिश के दिनों में पकौड़ा बना रहे हैं और बीच में गैस खत्म हो जाए। फिर तो दिल और दिमाग में ऐसी मिर्ची लगेगी जैसी कभी लगी नहीं होगी। इस मौके का लुफ्त उठाने अगर आपके कुछ दोस्त भी आए हुएं हैं तब तो आप को जलील भी होना पड़ेगा।

अगर आपके पास डबल गैस का कनेक्शन है तब तो ठीक है लेकिन अगर आपने सिंगल कनेक्शन ले रखा है तो फिर आपको हर समय चिंता सता रहा होगा लेकिन आज आपको एक ऐसा टेक्निक बता रहा हूं जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं की गैस कब खत्म होने वाला है। गैस अब कितना बचा है ये जानने के लिए सिलेंडर के चारों तरफ भीगा कपड़ा लगा दीजिए। जब गैस सिलेंडर पूरी तरह भीग जाए फिर कपड़े को हटा लीजिए।

lpg cylinder

अब गौर से देखिएगा तो पता चलेगा कुछ ऐसा भाग है जो भीग गया है और कुछ ऐसा भाग है जो अभी भी सूखा है। तो जो सूखा हुआ भाग है वह खाली है और जो भीग गया होगा उसमें गैस है। क्योंकि गैस का खाली हिस्सा भरे हुए हिस्से के तुलना में ज्यादा गर्म होता है। इसलिए जब भीगा कपड़ा उस पर लगाते हैं तो वह जल्दी ही सूख जाता है और इससे आप आराम से पता लगा सकते हैं कि कितना गैस भरा और कितना खाली है।

LPG Cylinder