क्या आप जानते हैं आपके झड़े हुए बाल मार्केट में 40₹ हज़ार KG बिकते हैं, दुनियाभर में होता है अरबों का कारोबार..जानिए-

डेस्क: कंघी करते वक्त सिर से बाल टूट जाने के बाद आप क्या करते हैं? फेंक देते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं, मार्केट में इन झड़े हुए बालों की कीमत आसमान से भी ऊपर है, दुनिया भर में अरबों का कारोबार होता है, तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे, आखिर इन झड़े हुए बालों की कीमत इतनी कैसी हो जाती है? कौन लोग खड़े थे होंगे? इन बालों को क्या होता होगा? इन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे, चलिए विस्तार से जानते हैं।

कितने रुपए किलो बिकती हैं बाल? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में प्रतिवर्ष लगभग 400 मिलियन डॉलर से अधिक बालों की सप्लाई होती है, साल 2020 में भारत से विदेश भेजे जाने वाले बालों में 39 प्रतिशत का सालाना इजाफा हुआ था, अब आप लोग सोच रहे होंगे, आखिर, बाल कितने रुपए किलो बिकते हैं, तो आपको बता दें कि अलग-अलग क्वालिटी के अलग-अलग बम होता है, कुछ बालों को 8-10 हजार KG में खरीदा जाता है तो कई जगहों से 20-25 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी खरीदे जाते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी, कोलकाता से बढ़ी फीसदी में बाल चीन भेजे जाते हैं,

आखिर इन बालों को क्या किया जाता है? अब आप लोग सोच रहे होंगे इन बालों को खरीदकर किन चीजों में इस्तेमाल किया जाता होगा, तो आपको बता दें कि इन बालों का इस्तेमाल ट्रांसप्लांट करने, विग बनाने में किया जाता है, झड़े बालों को साफ कर कैमिकल में रखा जाता है, फिर सीधा कर इस्तेमाल किया जाता है, ट्रीटमेंट कर इन्हें चाइना भेजा जाता है।

मालूम हो की बालों की क्वालिटी इस व्यापार का सबसे अहम पहलू है, मार्केट में में ‘वर्जिन हेयर’ की मांग सबसे ज्यादा है, ‘वर्जिन हेयर’ ऐसे बालों को कहा जाता है, जिसमें कोई रंग न लगा हो, जिनका कोई ट्रीटमेंट न हुआ हो, भारत से जाने वाले ज्यादातर बाल इसी श्रेणी के होते हैं, ऐसे बालों की सबसे ज्यादा मांग अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और यूरोप में है