कोका कोला को बालों पर लगाने से हो जाता है बुरा हाल – कल्पना भी नहीं कर सकते आप

सर्दियां शुरू मतलब बालों का रुखा और बेजान होना। सर्दियों में गर्म पानी से बाल धोने से वो अपनी नमी और चमक खो देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा हेयर सलूशन लेकर आए हैं जो आपके बालों की चमक को बहुत ही जल्द वापस लेकर आएगा।

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो कोका कोला के एक वॉश से ही आपको अपने बालों में चमक नजर आएगी। सोशल मीडिया पर ये हेयर ट्रीटमेंट काफी चर्चा में है। जिसे कोका कोला हेयर ट्रीटमेंट (Coca Cola Hair Wash) कहा जा रहा है। लोग इसको अपना रहे हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। आप इसका इस्तेमाल कर हेयर वॉल्यूम को भी बढ़ा सकते हैं।

कोका कोला हेयर ट्रीटमेंट के करने होंगे ये स्टेप्स फॉलो :

1 सबसे पहले आपको अपने बालों को शैम्पू से वॉश करना होगा।

2 इसके बाद एक गिलास यानी 200 ML कोका कोला को आपको अपने गीले बालों में ही छिड़कना होगा।

3 लगभग 5 मिनट बाद बालों को साफ़ पानी से धो लें।

4 बालों को आपको नेचुरल तरीके से सुखाना होगा।

5 ध्यान रहे बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमान न करें।