क्या हवाई जहाज में भी हॉर्न होता है? अगर हां..तो जानिए कब बजाते हैं

Horn in Airplane : car हो या बाइक, बस हो या ट्रेन आपने सभी के हॉर्न की अवाज कभी ना कभी सुनी होगी। दरअसल, किसी भी गाड़ी में हॉर्न का होना जरूरी होता है, क्योकि इस हॉर्न की मदद से ही आप गाड़ी चलाते समय लोगों को सतर्क कर पाते हैं।

गाड़ी का हॉर्न बजते ही लोग सतर्क हो जाते हैं, और किसी भी एक्सिडेंट का शिकार होने से बच जाते हैं। यहां तक कि आपने ट्रेन में भी हॉर्न की आवाज सुनी होगी। कोई भी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने से ठीक पहले हॉर्न बजाती है हालांकि, आपने कभी फ्लाइट में लगे हॉर्न के बारे में सुना है? जी हां, फ्लाइट में भी हॉर्न लगे होते हैं, तो आइये आज हम आपको इसके बारे में जानते है।

इस कारण से लगाया जाता है हॉर्न : सबसे पहले बता दें कि फ्लाइट में लगे हॉर्न का इस्तेमाल किसी दूसरे हवाई जहाज को रास्ते से हटाने के लिए नहीं किया जाता है क्योंकि एक ही रूट पर दो फ्लाइट के सामने आने की संभावना नहीं होता है। इसके अलावा प्लेन में लगे हॉर्न का इस्तेमाल पंछियों को हटाने के लिए भी नहीं किया जाता है।

दरअसल, फ्लाइट में लगे हॉर्न का उपयोग ग्राउंड इंजीनियर और स्टाफ के साथ संपर्क करने के लिए होता है। अगर फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले उसमें कोई खराबी आती है या फिर कोई इमरजेंसी की स्थिति आती है तो उस समय प्लेन के अंदर बैठे हुए पायलट इस हॉर्न को बजाकर ग्राउंड इंजीनियर को अलर्ट मैसेज भेज सकते हैं।

प्लाइट नें लगे ऑटोमैटिक हॉर्न की आवाज में क्याों होता है अंतर : आपको बता दें कि हवाई जहाज में ऑटोमैटिक हॉर्न लगे रहते हैं, जो सिस्टम में खराबी आने पर या फिर आग लगने पर अपने आप बजने लगता हैं। हालांकि, इसकी खासियत यह है कि इस हॉर्न की आवाज भी अलग होती है, जो अलग-अलग सिस्टम में आई खराबी के मुताबिक अलग-अलग आवाज में बजते है। इसकी अलग-अलग आवाज से ही एयरक्राफ्ट इंजीनियर यह पता लगाते हैं कि फ्लाइट के किस हिस्से में खराबी है।