आखिर ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर क्यों पहनते हैं हरे और नीले रंग के कपड़े? आज जान लीजिए..

डेस्क : हम सबके जीवन में डॉक्टर का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान होता है मरीजों के लिए डॉक्टर भगवान के बराबर माना जाता है डॉक्टर मरीजों की समस्याओं को सुनकर उनके समस्या का निस्तारित करते हैं और उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाकर जरूरी परामर्श भी देते हैं।

आपने अस्पतालों में डॉक्टर नर्स वार्ड बॉय आज कर्मचारियों को एक विशेष वेशभूषा में देखा ही होगा डॉक्टर अक्सर एप्रिन पहने हुए गले में आला लटकाए दिख ही जाते हैं यहां तक की नॉर्थ और वार्ड बॉय की अपनी-अपनी यूनिफॉर्म में दिखाई देते हैं,लेकिन यह डॉक्टर रूटीन चेकअप के बाद सफेद एप ट्रेन में और ऑपरेशन के वक्त ऑपरेशन थिएटर में हरे रंग के पोशाक में नजर आते हैं।

हरे या नीले रंग के पोशाक क्यों पहनते हैं डॉक्टर: ऑपरेशन करते हुए ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर हरे या नीले रंग के पोशाक में नजर आते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि ऑपरेशन करते वक्त काफी लंबे समय तक डॉक्टरों को लाल रक्त को देखना पड़ता है कई बार ऑपरेशन काफी देर तक चलता है और इस तरह लाल रंग को वह काफी देर तक आंखों के सामने देखते ही रहते हैं ऐसे में उनकी आंखों पर काफी जोर पड़ता है इसलिए वह हरे या नीले रंग की पोशाक में पूरी टीम नजर आती है ताकि लाल रंग से हटके उनकी नजर हरे या नीले रंग पड़ जाए तो उनकी आंखों को कुछ आराम मिल सके को सुकून मिल सके

आंखों पर जोर पड़ने के कारण डॉक्टर को सर्जरी करने में दिक्कत भी आ सकती है जिससे मरीज की जान को खतरा भी हो सकता है इसलिए ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर हरे या नीले रंग की पोशाक पहनते हैं. ऑपरेशन थिएटर के दौरान स्थिति काफी क्रिटिकल होती है ऐसे में डॉक्टर पूरे एकाग्र चित्त होकर ऑपरेशन करता है उनके एक कार्य को बनाए रखने के लिए हरा और नीला रंग काफी मददगार साबित होता है और उनको तनाव से मुक्ति भी दिलाता है