17 साल पहले Youtube पे इस लड़के ने शेयर किया था पहला वीडियो, जानें आज तक कितने हो गए व्यूज

डेस्क : गूगल के बाद यूट्यूब (Youtube) ही एक ऐसा वेबसाइट है जिसका हम बाकी सभी ऐप से ज्यादा उपयोग करते हैं। यूट्यूब पर डांस, गाना से लेकर खाना बनाने तक की रेसिपी मिल जाती है। लेकिन क्या आप जानते है कि यूट्यूब पर सबसे पहले कौन सा वीडियो अपलोड किया गया था?

आज हम आपको बताएंगे यूट्यूब पर अपलोड किए गए पहले वीडियो के बारे में – यूट्यूब 14 फरवरी 2005 को लांच हुआ और पहला वीडियो आज से 17 वर्ष पहले यूट्यूब पर शेयर किया गया था। अपने पहले वीडियो को यूट्यूब ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो वायरल वीडियो महज 19 सेकंड की है। इस 19 सेकेंड के वीडियो में जावेद करीम सैन डिएगो जू में खड़े हैं और इस जू के बारे में कुछ बेसिक जानकारियां देते हुए सुने जा रहे हैं। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि “ओके, हम हाथियों के सामने हैं।

हाथियों के बारे में अच्छी बात ये है कि उनके पास असल में लंबी सूंड है जो कि अच्छे हैं। यह कहने के लिए काफी है। यूट्यूब ने इस वीडियो को अपने वेरिफाइड यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। आपको बता दें कि वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूब ने कैप्शन में लिखा है कि यदि हम आपसे ये कहे कि यह यूट्यूब का पहला वीडियो है तो क्या आप वाकई में विश्वास करेंगे? इस वीडियो को अब तक 235 मिलियन लोग देख चुके हैं। लोग यूट्यूब द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।