खुशखबरी! SSC करेगा 42 हजार नई भर्तियां, यहां जानिए डिटेल में..

डेस्क : सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। स्टाफ सर्विस कमीशन ( SSC) 15,247 पदों के लिए भर्तियां निकलेगा। बताया जा रहा है कि प्रक्रिया को जल्द ही पूरी किया जाएगा। नियुक्ति पत्र आगामी महीनों विभिन्न विभाग जारी करेगा। इस बात की जानकारी प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने अपने ट्वीट में दिया है।

पीआईबी अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि साल के अंतिम महीना दिसंबर 2022 से पूर्व ssc 42,000 नियुक्तियां पूरी करेगी। SSC ने अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए 67,768 रिक्तियों को तुरंत भरने की योजना तैयार की है। वहीं, पीआईबी के इस ट्वीट के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि इससे सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे युवकों का मनोबल काफी बढ़ेगा।

इस मुख्य वजह है कि इन सभी रिक्तियों को इसी साल के अंत तक भरने की तैयारी है। देश में इन दिनों अग्निपथ (Agnipath) योजना केके विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस समय में SSC ने इतने बड़े स्तर पर वेकैंसी की घोषणा की। इसके मुताविक एसएससी 15,247 पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया में है, जो आगामी महीनों में विभिन्न विभागों द्वारा जारी किए जाएंगे।