रेलवे ने Group D में बंपर बहाली, 4.85 लाख अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन, जानिए- पूरी प्रक्रिया..

डेस्क: भारतीय रेलवे ने रेलवे प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है, क्योंकि अभ्यार्थियों को फिर से फॉर्म भरने का मौका मिला है, मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने देशभर में रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक बार मौका दिया है। RRC ने ग्रुप डी (GROUP D) भर्ती के 4.85 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिया था। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर मुहिम चलाई। फिर बाद में अभ्यर्थियों को गलती सुधारने का एक और मौका दिए जाने की घोषणा की गई है।

15 दिसंबर से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे: रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी 15 दिसंबर से से अभ्यर्थी रेलवे की वेबसाइट (WEBSITE) पर फिर से आवेदन कर सकेंगे। वही ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों की भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि रेलवे बोर्ड ने जारी कर दी है। यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी। ग्रुप डी (GROUP D) से जुड़ी भर्तियों के लिए देशभर में 1.15 करोड़ आवेदन आए। इनमें से चार लाख 85 हजार 607 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। रेलवे की इस भर्ती में ग्रुप डी की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी।

जिन अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द हुआ सिर्फ वही आवेदन करेंगे: ध्यान रहे सिर्फ वैसे ही विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे जिनका फॉर्म भरने में गलती हुआ था, बता दे की RRC ने गलत फोटो और हस्ताक्षर की वजह से 485607 आवेदन पत्र रद्द किए थे। रेलवे ग्रुप डी (GROUP D) भर्ती (सीईएन आरआरसी 01/2019 लेवल-1 पद) के ये अभ्यर्थी 15 से 26 दिसंबर के बीच अपने आवेदन में फोटो हस्ताक्षर संबंधी गलती को सुधार सकेंगे।

इन बातों का ध्यान रखना होगा: ध्यान रहे अभ्यर्थियों को फिर से वही गलती नहीं करना है, नहीं तो फिर से फॉर्म रद्द हो जाएगा, आरआरसी ने नोटिस जारी करके कहा है, अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दिए गए नियमों के मुताबिक अपनी स्कैन फोटो (PHOTO) और हस्ताक्षर तैयार रखें। जल्द ही आरआरबी की वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होगा।