Post Office ने निकाली 1 लाख पद की भर्ती, बिना एग्जाम दिए सीधे मिलेगी नौकरी..

डेस्क : पूरा देश इस महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा हैं। देश मे महंगाई दर अभी भी 7 के करीब बनी हुई हैं। महंगाई को नियंत्रित करने के लिए RBI लगातार बड़े कदम भी उठा रहा हैं। वही, बेरोजगार युवकों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई हैं। भारतीय डाक विभाग (Post Office) में कुल 1 लाख से ज्यादा के पद खाली पड़े हैं जिसकी अधिसूचना भारतीय डाक विभाग ने जारी भी कर दी हैं। भारतीय डाक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 59,099 पद पोस्टमैन के, 1445 मेल गार्ड और 37,539 मल्टी-टास्किंग पदों पर हैं। इनके लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।

स्टेनोग्राफर और मल्टी टास्किंग के पदों पर भी होगी भर्तियां : इनके साथ ही स्टेनोग्राफर यानी आशुलिपिक से संबंधित पदों को भी सर्कल-वार स्वीकृत कर लिया गया है। आंध्र प्रदेश में पोस्टमैन के कुल 2289 पद, मेल गार्ड के कुल 108 पद और MTS के कुल 1166 पद भी स्वीकृत किए गए हैं। तेलंगाना सर्कल के तहत 1553 पोस्टमैन, 82 मेल गार्ड और 878 MTS के पद स्वीकृत किए गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता : भारतीय डाक की भर्ती के तहत रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए और कंप्यूटर की जानकारी भी होना चाहिए। हालांकि, भारतीय डाक की अधिसूचना के अनुसार, कुछ विशेष पदों के लिए आवेदक उम्मीदवारों का इंटरमीडिएट यानी कक्षा बारहवीं पास होना जरूरी है।

उम्र सीमा : इंडिया पोस्ट विभाग ने कहा है कि इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष तक होनी चाहिए।