अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी! कितनी सैलरी और क्या होंगे फायदे, जानिए – डिटेल में..

डेस्क : इन दिनों देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। इसका असर सबसे ज्यादा बिहार बिहार में देखने को मिला है। इसके विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आप अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस योजना के तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आइए विस्तार में जानते हैं।

अग्निवीर किन पदों पर पोस्ट किए जाएंगे : अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार 45 फीसदी अंक के साथ 10वीं पास हो। वहीं मैट्रिक में सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने अनिवार्य है। इसके अलावा अग्निवीर टेक के पद के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं 12वीं में पीसीएम सब्जेक्ट रहा हो। अन्य किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवारों अग्निवीर क्लर्क और स्टोरकीपर बन सकते हैं। वहीं 8वीं पास उम्मीदवार अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सेवा समाप्ति के मिलेंगे यह लाभ : अग्निवीरों का कार्यकाल 4 साल का होगा। सेवा अवधि समाप्त होने पर 11 लाख रुपये सेवा निधि पैकेज के अंतर्गत मिलेगा। वहीं भूतपूर्व सैनिकों दिए जाने वाली एक्स सर्विसेज सैनिक स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा कैंटीन की सुविधा और पूर्व सैनिकों का दर्जा भी नहीं मिलेगा।

अग्निवीरों मिलेगी इतनी वेतन : अग्निवीरों को पहले वर्ष में 30,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। भत्ते अलग होंगे। वहीं दूसरे वर्ष में 33,000 प्रति माह वेतन और भत्ते अलग से दिए जाएंगे। तीसरे साल अग्निवीरों का वेतन 36,500 रुपये हो जाएगा। इसके साथ ही चौथे और अंतिम वर्ष में अग्निवीरों का वेतन 40,000 रुपये प्रति माह होगा।।

अग्निवीरों को मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस कवर : अग्निवीर को किसी भी दुर्घटना पर 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा। वहीं देश सेवा के दौरान उनकी शहादत हो जाती है तो अग्निवीरों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये दिया जाएगा।