IOCL ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, जानें – कैसे करें अप्लाई

IOCL : हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनी ने 1820 पदों पर भर्ती निकाली है। इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 दिसंबर को शुरू हुई थी और इसकी अंतिम तारीख 5 जनवरी 2024 है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वह अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए उम्मीदवार 5 जनवरी 2024 की शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर विजिट करना होगा।

आयु सीमा

अगर कोई IOCL के अंतर्गत इन पदों पर आवेदन करना चाहता है, उसकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन अधिकतम 24 वर्ष तक हो सकती है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन सबसे पहले आयोजित ऑनलाइन टेस्ट में प्राप्त अंको और नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता के आधार पर होगा। अगर कोई इस योग्यता और न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त कर लेता है तो उसको चयनित किया जायेगा। ऑनलाइन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) के साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक सही ऑप्शन के साथ चार ऑप्शन दिए होंगे।

जाने कैसे करें आवेदन

  • जो भी कोई उम्मीदवार इनको आवेदन करना चाहता है उसे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “विज्ञापन संख्या IOCL/MKTG/APPR/2023-24 के माध्यम से अपरेंटिस की नियुक्ति.”
  • अब आपको यहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरने के बाद उसे जमा कर दें और भविष्य के लिए उसकी एक फोटोकॉपी निकाल कर अपने पास रख लें।