आखिर कैसे बनते है Air Hostess? क्या होता हैं काम और कितनी मिलती सैलरी, जानें- सबकुछ..

How to become a Air hostess : एयर होस्टेस (Air Hostess) की जॉब चका-चौंध से भरी होती है। इस क्षेत्र में जितना ग्लैमर है उतना पैसा भी है। एविएशन इंडस्ट्री की तरक्की ने इस जॉब (Job) की मांग और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। यदि आप भी एक एयर होस्टेस बनना चाहती हैं और आपके मन में भी इससे जुड़े कई तरह के सवाल हैं। तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़नी चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको सैलरी से लेकर शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी तमाम बातें बताएंगे।

कौन कर सकता है अप्लाई?

  • शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो एयर होस्टेस (Air Hostess) के लिए अप्लाई (Apply) वही कर सकते हैं जो 12वीं पास है। यह जिसने एविएशन में अंडर ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है।
  • एयर हॉस्टेस (Air Hostess) के लिए आवेदन देने वाले कैंडिडेट की उम्र 17 साल से 26 साल के बीच होनी चाहिए।
  • इस फील्ड में अपना करियर बनाने वाले को फिजिकल फिट होने की जरूरत है। एयर होस्टेस के लिए वही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी हाइट कम से कम 5 फुट 2 इंच है। यानी कि आपकी मिनिमम हाइट 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए।
  • इसके अलावा इस कोर्स (Course)के लिए आवेदन देने वाली कैंडिडेट अविवाहित होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट का विजन 6/6 होनी चहिए।

कौन सा कोर्स करना है जरूरी

एयर होस्टेस बनने के लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स सामान्यत 12वीं के बाद किया जा सकता है। इसकी अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक की हो सकती है। इसके अलावा आप डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। जिसकी अवधि 3 से 4 वर्ष की होती है। आपको बता दें कि डिग्री कोर्स की एविएशन इंडस्ट्री में काफी अहमियत है।

क्या होता है एयर होस्टेस (Air Hostess) का काम?

प्रायः एयर होस्टेस यात्रियों को गाइड करती हैं। उनके खाने पीने का ध्यान रखती हैं। इसके अलावा फ्लाइट रिपोर्ट तैयार करना। जरूरत पड़ने पर यात्री को मेडिकल केयर प्रोवाइड करना। यात्रियों को सेफ्टी प्रोसीजर से अवगत कराना भी एयर होस्टेस का काम होता है।

कितनी होती है सैलरी

एयर होस्टेस की सैलरी (Salary)अच्छी खासी होती है। शुरुआत में उन्हें महीने के 20 से 35 हजार रुपए तक मिलते हैं। लेकिन जब उन्हें इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस मिल जाता है। तो उनकी सैलरी ₹50000 तक भी पहुंच जाती है। वहीं इंटरनेशनल एयरलाइंस में एयर होस्टेस की महीने की सैलरी लाख रुपए तक भी हो सकती है।