Railway में बिना परीक्षा दिये सीधे मिलेगी नौकरी – 12वीं पास जल्द करें आवेदन..

डेस्क : रेलवे में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशीखबरी है. पश्चिमी रेलवे में लेवल 2, 3, 4 और 5 के पदों पर शानदार भर्ती आई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी प्रवेश परीक्षा के होगा। रेलवे में भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से हो कर गुजरना होता है. पर इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जाएगी।

इन पदों के लिए चयन स्पोर्ट्स ट्रायल में प्रदर्शन, स्पोर्ट्स उपलब्धियां, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcwr.com पर जा कर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की शुरुआत 5 सितंबर 2022 से हो रही है। आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 अक्टूबर 2022 है।

पदों पर निकली है भर्ती

रेसलिंग (पुरुष) फ्री स्टाइल – 1 शूटिंग (M/W) एयर पिस्टल / स्पोर्ट्स पिस्टल/ राइफल शूटिंग 3 पद /राइफल शूटिंग प्रोन -1 कब्बडी – ऑलराउंडर – 01 हॉकी – 02 लेवल-2 और लेवल-3 – 16 वेटलिफ्टिंग 02 पावरलिफ्टिंग -1 पावरलिफ्टिंग- 1 रेसलिंग – 01 शूटिंग – 01 कब्बडी- पुरुष – 01 कब्बडी – महिला – 2 हॉकी पुरुष – 01 जिमनास्टिक पुरुष – 02

इतनी होगी सैलरी : रेलवे लेवल 4 व 5 के पदों पर 5 भर्ती लाई है । इसके लिए 25500-81100 / 29200- 92300 रुपये सैलरी मिलने वाली है।

इतनी होनी चाहिए आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए इस के अलावा अधिक से अधिक 25 साल आयु सीमा होनी जरूरी है।

इतनी है आवेदन फीस : वे उम्मीदवार जो जनरल व ओबीसी वर्ग से आते हैं उनको 500 रुपये देने होंगे वहीं,एससी,एसटी, महिला, आर्थिक रुपये से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देनें होगें।