Air India में नौकरी का मौका- हर महीने होगी 500 क्रू मेंबर्स की भर्ती, जानें- सैलरी और योगिता…

Air India : देश की सबसे बड़ी एयर लाइन कंपनियों में से एक ‘Air India’ लाखों युवाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आयी है। खबर के अनुसार आने वाले दिनों में कंपनी हर महीने 500 से अधिक क्रू मेंबर्स की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए कंपनी बहुत ही जल्द नई क्रू रोस्टरिंग परियोजना शुरू करने वाली है। शुक्रवार को कंपनी के सीईओ ने अपने साप्ताहिक संदेश में बताया कि क्रू रोस्टरिंग परियोजना शुरू होने जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप की एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने बताया कि क्रू मेंबर्स को बेहतर सपोर्ट देने हेतु कंपनी इस दिशा में कदम उठा रही है। इससे चालक दल या फिर क्रू मेंबर के पास आखरी मिनट के कॉल-अप हेतु बेहतर स्टैंडबाय उपलब्ध होगा।

काम का बोझ कम करने हेतु नई नियुक्तियां

एयर इंडिया द्वारा महत्वाकांक्षी परिवर्तन योजना के अंतर्गत क्रू रोस्टरिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। सीईओ ने बताया कि आने वाले हर महीने में 500 से अधिक नए क्रू मेंबर्स को नौकरी देने के साथ ही हम सभी क्रू मेंबर्स को प्रशिक्षित करने में सक्षम होंगे। एयर इंडिया के सीईओ ने बताया कि यह प्रोजेक्ट एयरलाइन अपने चालक दल को रोस्टर करने और मार्केट में मौजूद लेटेस्ट तकनीक और क्षमताओं हेतु लाएगी।

कंपनी द्वारा अपने चालक दल के सदस्यों हेतु सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, इसके चलते वह इस साल बचे बाकी समय में अधिक व्यवस्थित एवं निर्धारित रोस्टर का फायदा उठा सकेंगे। इसकी सहायता से उन्हें एयरलाइन की परिचालन क्षमता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

इससे पहले मई में एयर इंडिया के सीईओ ने जानकारी दी कि टाटा समूह की सभी 4 एयरलाइनों के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 20,000 होगी। इस साल अभी तक एयर इंडिया एवं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुल मिलकर 3900 से अधिक कर्मचारियों को काम पर रखा है, जिनमें 500 से ज्यादा पायलट 2,400 केबिन क्रू शामिल हैं।