अगर IAS बनना है तो तुरंत फॉलो करें ये 8 फॉर्मूला! आसानी से बन जाएंगे अफसर….

दृष्टि आईएएस कोचिंग (Drishti IAS Classes) के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति सर (Vikas Divyakirti) भारत के एक मशहूर और अपने आप में एक पहचान रखने वाले उम्दा टीचर के रूप में जाने जाते हैं. जो UPSC की तैयारी करवा कर अपने छात्रों को हर साल IAS, PCS जैसी सिविल सर्विस में सेवा के लिए भेजते है. इतना ही छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन शोसाल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लेक्चर अटेंड करते है. आज विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) को लाखों युवा फॉलो कर रहे है.

पहले अटेंप्ट में पास और बाकी दो में फेल

विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) UPSC की परीक्षा देने के बाद पहले अटेंप्ट में सफल हो गए, लेकिन बाकी बच्चे दो अटेंप्ट में फेल हो गए थे. उन्होंने कहा कि, उन्हे पढ़ाने का बहुत पहले से शौख था, और आज मैं अपने IAS CLASSES से हर साल IAS, PCS, जैसे अफसरों को तैयार कर रहे हैं. लेकिन इस बार उन्होंने UPSC की की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक फार्मूला शेयर किया है.

Triple 8 फॉर्मूला क्या है ?

दृष्टि आईएएस कोचिंग (Drishti IAS Classes) के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divykirti) ने UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Triple 8 फॉर्मूला शेयर किया है. दरअसल, इस ट्रिपल (Triple 8) फॉर्मूला का अर्थ है, 8 घंटे मौज, 8 घंटे सोना, 8 घंटे पढ़ाई करना. एक सफल IAS बनने के लिए छात्रों को इस Triple 8 फॉर्मूले पर काम करना चाहिए.

8 घंटे मौज-मस्ती में क्या करना चाहिए ?

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Dr. Vikas Divykirti) द्वारा बताए गए Triple 8 फॉर्मूले में छात्रों को 8 घंटे सोना, 8 घंटे पढ़ाई के बाकी बचे 8 घंटे में मौज-मस्ती करनी चाहिए. लेकिन मौज-मस्ती में उन्हें कोई फिल्म, दोस्तो से मिलना, गेम खेलना और लोगों से मिलकर समाज के बारे में समझना चाहिए. क्योंकि किसी भी पढ़ाई के लिए केवल किताबी ज्ञान हो नही बल्कि सामाजिक ज्ञान भी होना जरूरी होता है.

UPSC की तैयारी करने वालें छात्र खुद को बना लेते है रोबोट

UPSC की तैयारी करने वालें छात्र बिना किसी ब्रेक के घंटो तक किताब में घुसे रहते है, और लगातार ऐसा करने से वो खुद को रोबोट साबित कर लेते है. जोकि उन्हे नही करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से किताबी ज्ञान सर के ऊपर से गुजरने लगता है. और यही वजह होती है कि, उम्मीदवारों को पढ़ाई बोझ लगने लगती है.