IAS टीना डाबी की छोटी बहन ने UPSC 2020 की परीक्षा में पाई 15वीं रैंक – इंस्टाग्राम के जरिए अधिकारी बहन ने दी बधाई

डेस्क : यूपीएससी ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित किया है। आईएएस अधिकारी टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल करके अपने परिवार का नाम रौशन किया है। टीना डाबी ने वर्ष 2015 में प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप करके दिखा दिया था की सिविल सेवा परीक्षाओं में महिलाए भी सफलता हासिल कर सकती हैं। दिल्ली की रहने वाली रिया अपनी बहन के नक्शेकदम पर चल कर ही UPSC 2020 में 15वी रैंक लेकर आई है। रिया और टीना दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज के पूर्व छात्र रही हैं।

आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने अपनी छोटी बहन को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम को चुना। टीना डाबी ने ट्वीट किया, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी छोटी बहन रिया डाबी को यूपीएससी 2020 परीक्षा में 15वां स्थान मिला है। “आईएएस टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान कैडर में संयुक्त सचिव वित्त (कर) के पद पर तैनात हैं। बता दें रिया डाबी अपनी बड़ी बहन टीना डाबी की तरह टॉप नहीं कर पाईं। इस साल की फीमेल टॉपर भोपाल की जागृति अवस्थी हैं। उनको दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वह पेशे से एक इंजीनियर हैं।

https://twitter.com/MuzamilSpeaks_/status/1441406064361021446?

साथ ही वह भेल की कर्मचारी भी हैं और उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था। इस साल टॉप रैंक शुभम कुमार ने हासिल किया है जो कटिहारी, बिहार के रहने वाले हैं। वह आईआईटी-बॉम्बे के पूर्व छात्र रह चुके हैं। यह उनका दूसरा प्रयास था। वह इससे पहले 2019 में सिविल सेवा के लिए उपस्थित हुए थे और उन्हें 290 रैंक प्राप्त की थी। इस साल कुल 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश आई है। आईएएस पद के लिए 180, आईएफएस के लिए 36, आईपीएस अधिकारियों के पदों के लिए 200 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाना फिलहाल बाकी है। सभी अभियार्थी ग्रुप A और ग्रुप B सेवाओं में चयनित किये जाएंगे।

रिया डाबी का कहना है की इस परीक्षा में हर अभियार्थी को धैर्य बनाए रखना होता है। उन्होंने बताया की जो भी इस परीक्षा को देना चाहता है वह अपने फ़ोन चलने के समय को कम कर दें। मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ बात चीत करने के लिए करें यदि ज्यादा समय मोबाइल को देंगे तो परेशानी हो सकती है। हर पल सिर्फ पढाई के बारे में सोचे और मोक टेस्ट सॉल्व करते रहे।