गर्व! 14 की उम्र में KBC में जीते 1 करोड़, फिर बने जाबांज IPS, आज थर-थर कांपते हैं अपराधी..

डेस्क : क्या आपको साल 2001 का वो दिन याद है जब मात्र 14 साल के लड़के ने कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में 15 सवालों के एकदम सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये की रकम जीती थी? क्या आप सोच सकते हैं वह लड़का आज कहां है? ये लड़का आज एक IPS ऑफिसर है। यहां बात हो रही है केबीसी विजेता रवि मोहन सैनी की। रवि आज गुजरात के पोरबंदर में SP हैं। यहां पढ़ें रवि मोहन सोनी की सफलता की कहानी-

KBC शो में एक करोड़ रुपये जीतने के बाद भी रवि मोहन सोनी की उपलब्धियों का सिलसिला अभी नहीं रुका। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद रवि मोहन सोनी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू की। इसके बाद उन्होंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री ले ली। MBBS की पढ़ाई के दौरान वह UPSC की तैयारी भी करते रहे। इसके बाद जब वह MBBS की इंटर्नशिप कर रहे थे, तब उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा भी पास कर ली। रवि मोहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह उनके पिता जो नेवी में थे और उनसे प्रभावित होकर उन्होंने पुलिस फोर्स को ज्वाइन किया

ये थे वो 3 सवाल जिनके उत्तर आईएएस टॉपर को भी नही थे पता : रवि मोहन ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा साल 2013 में ऑल इंडिया 461वीं रैंक हासिल की थी। ऐसा नहीं था कि रवि ने पहले ही अटेम्प्ट में UPSC की परीक्षा पास कर ली थी। पहली बार में उनका प्रीलिम्स तो क्लियर हुआ लेकिन मेन्स क्लियर नहीं हो पाया। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने UPSC परीक्षा पास की लेकिन उन्हें उनका मनचाहा कैडर नहीं मिला। वह IPS चाहते थे। इसके बाद साल 2014 में उन्होंने फिर से UPSC परीक्षा पास की। इस बार उनकी रैंक थोड़ी बेहतर 461 थी। उन्हें IPS मिला।