बिग ब्रेकिंग : LNMU दरभंगा ने स्नातक में एडमिशन के लिए जारी किया फर्स्ट मेरिट लिस्ट, यहाँ करें चेक

न्यूज डेस्क : सोमवार को स्नातक प्रथम खण्ड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठा / सामान्य सत्र 2021-24 में नामांकन हेतु प्रथम मेरिट लिस्ट को मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ० सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बटन दवाकर जारी किया गया। चयन सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है, जिसे छात्र – छात्राऐं अपना यूनिक आई० डी० एवं जन्म तिथि लॉग-इन कर अपना प्रथम चयन पत्र डाउनलोड कर सकते है। यह जानकारी देते हुये अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि कुल आवेदित 1 लाख 93 हजार 628 छात्र/छात्राओं मे से 1 लाख 38 हजार 350 का चयन प्रथम खण्ड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा / सामान्य) नामांकन हेतु किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि कुलपति सुरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि इतनी अधिक संख्या में छात्रों का नामांकन प्रथम सूची में हुआ है। इस कार्य में प्रति कुलपति प्रो० डॉली सिन्हा का भी सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि छात्र हित को देखते हुए निर्देश दिया कि नामांकन के समय ही छात्रों का पंजीयन तथा परीक्षा प्रपत्र भी भरवा लिया जाएगा । ताकि छात्र/छात्राओं को बार-बार साईवर कैफे तथा विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगा । इस आलोक में 6 सितम्बर से 20 सितम्बर तक नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी है। अध्यक्ष छात्र कल्याण ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि कुलपति के निर्देश के आलोक में कल दिनांक- 31 अगस्त को 11:30 बजे पूर्वाहन में नामांकन परिवीक्षण समिति की बैठक निर्धारित की गयी है।

जिसमे पंजीयन तथा परीक्षा प्रपत्र नामांकन के साथ-साथ भरने के तरीके पर विचार किया जायेगा। छात्र/छात्राओं का चयन उनके द्वारा दी गयी महाविद्यालय विकल्पों, मेघा एवं बिहार सरकार के नामांकन आरक्षण नियमावली के आधार पर की गयी है। पहली बार इस वर्ष चयनित छात्र/छात्राओं को चयन पत्र भी जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड कर महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं को नामांकन के लिये उपस्थित होना होगा। यदि किसी छात्र/छात्राओं ने आवेदन प्रपत्र में ज्यादा अंक भर कर आवेदन किया हो तो ऐसे छात्र/छात्राओं का चयन अवैध माना जायेगा तथा महाविद्यालय किसी भी हालत में ऐसे छात्र/छात्राओं का नामांकन नहीं लेंगे, ऐसे छात्र/छात्राओं का चयन स्वतः रद्द समझा जायेगा।

प्रथम चयन सूची जारी करने समय नामांकन परिवीक्षण समिति के सदस्य डॉ० अरविन्द कुमार झा, प्रधानाचार्य, एम० आर० एम० कॉलेज, दरभंगा, डॉ० अबनी रंजन सिंह, अर्थशास्त्र विभाग, सी० एम० कॉलेज, दरभंगा एवं डॉ० विमलेन्दु शेखर झा विभागाध्यक्ष, जन्तु विज्ञान विभाग, ल० ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा उपस्थित थे।