पीट-पीटकर ठेला चालक की हत्या

दिनकर ग्राम सिमरिया रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन के निकट एक गढ्ढे से एक करीब 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव की पहचान बीहट नगर परिषद के वार्ड 19 निवासी 55 वर्षीय मो. मोख्तार के रूप में की गयी। हलांकि शव को बिना पोस्टमार्टम कराये परिजनों ने दफना दिया। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे। परिजनों पीट-पीटकर हत्या की आशंका जतायी। मृतक ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ठेला चालक का शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया।मृतक के पुत्र किस्मत ने बताया कि उनका पिता मंगलवार की शाम दिनभर ठेला चलाने के बाद बीहट चांदनी चौक पर ठेला लगाकर घर आये और खाना खाने के बाद बिना किसी को बताये रात में घर से बाहर निकल गए। सुबह तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया तो केबिन के निकट एक गड्ढे में शव होने के बारे में ग्रामीणों ने बताया। जब वे लोग वहां पहुंचे तो वह शव उसके पिता का ही था। सूचना मिलने पर जब एफसीआई ओपी पुलिस मृतक के घर पर पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाए बिना शव को दफना दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त भी था। मृतक को पांच बेटी तथा चार बेटा है। किसने की मोख्तार की हत्या चर्चा का विषय बना रहा : ठेला चालक मोख्तार की हत्या पीट-पीटकर आखिर किसने की क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना रहा। ठेला चालक से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती थी। मोख्तार की हत्या के बाद परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोग भी गमगीन हो गए।

Source-Hindustan