सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सादपुर पूर्वी पंचायत सज-धज कर तैयार

4 जनवरी को 11 बजे दिन में हेली कॉप्टर से सैदपुर पूर्वी पंचायत आएंगे सीएम नीतीश कुमार

बेगूसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने छठे चरण की यात्रा के दौरान 4 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे दिन में बेगूसराय जिला के साथ सादपुर पूर्वी पंचायत में हेलीकॉप्टर से आएंगे ।उसी दिन सीएम नीतीश कुमार पड़ोसी जिला खगड़िया के बाद सहरसा भी जल जीवन हरियाली परिभ्रमण यात्रा कार्यक्रम में जाएंगे । 5 जनवरी को सीएम नीतीश मधेपुरा और सुपौल जिला का परिवर्तन करेंगे ।वही 6 जनवरी को कटिहार, अररिया और किशनगंज जिला का तथा 7 जनवरी को पूर्णिया जिला में जल जीवन हरियाली के तहत परिभ्रमण करने के बाद 1 बजे दिन से पूर्णिया जिला समाहरणालय में जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रमंडल स्तरीय पूर्णिया ,अररिया किशनगंज और कटिहार जिला के डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे।

सीएम नीतीश कुमार परिभ्रमण के दौरान क्या सब सादपुर पंचायत मे अवलोकन करेंगे

सादपुर पूर्वी पंचायत में हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमा मिनअस प्रिंकलर से पटवन करते हुए लगभग सारे 4 एकड़ जमीन में गेहूं, मकई और सरसों की फसल का अवलोकन करेंगे ।उसके बाद सीएम नीतीश कुमार मनरेगा के द्वारा लगाए गए 6यूनिट हरे पौधों का भी अवलोकन करने के बाद, मेंथा की फसल से तेल एक्ट्रेशन का डेमोंसट्रेशन देखेंगे । ऊसके बाद सीधे वो मुखिया जी के फुलवारी में स्टॉल पर लगाए गए जीविका दीदी के द्वारा तीन स्टाँलों में पहला स्टॉल सतत जीविकोपार्जन का।

दूसरा कस्टमर फाइटिंग सेंटर और तीसरा हेल्थ एंड न्यूट्रेशन के स्टॉल को अवलोकन करने के बाद डीआरसीसी के एक स्टॉल , कृषि विभाग के स्ट्रॉल और आईसीडीएस के द्वारा लगे एक स्टॉल का अवलोकन करने के बाद सीधे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सीएम गाड़ी से सादपुर पूर्वी पंचायत भवन के निकट पहुंचेंगे। जहां पर कुआं का जनाधार, चापाकल के निकट बने शोक्ता के निर्माण के अलावे पैक्स भवन और पंचायत भवन के छतों पर निर्मित संयुक्त रुप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना एवं ब्रेडा द्वारा अधिष्ठापन सोलर लाइट का भी अवलोकन सीएम करेंगे ।

इसके बाद मोइन में बृहद रूप से किए गए तालाब के जीर्णोद्धार और साथ में लगाए गए बगल में उसके भीडं पर वृक्षारोपण का अवलोकन करने के बाद सीधे वो मुखिया जी के फुलवारी के निकट बने हैलीपैड पर पहुंचेंगे ।जहां से वो सीधे खगड़िया जिला के लिए प्रस्थान लगभग 12 बजे दिन में कर जाएंगे। सीएम लगभग सादपुर पूर्वी पंचायत में 1 घंटे तक रुककर परिभ्रमण करेंगे।सादपुर पंचायत भवन के पीछे दीवाल पर जल जीवन हरियाली का स्लोग में दीवाल पर लिखा हुआ है कि जल जीवन हरियाली तमी होगी खुशहाली।

आजकल के बच्चे IAS , IPS तो बन जाते हैं पर श्रवण कुमार नहीं बन पाते-गिरिराज

आजकल के बच्चे IAS ,IPS तो बन जाते हैं पर श्रवण कुमार नहीं बन पाते-गिरिराज

बेगूसराय : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भागवत कथा ज्ञान वाचन शुरुआत के अवसर पर यह कहा की आजकल के बच्चे बहुत होनहार है वह कलेक्टर,आईएएस ,आईपीएस ,आई आई टी पास कर लेते हैं और बड़े पैकजों पर विदेश चले जातें है पर वहाँ जाकर अपनी संस्कृति से जुड़े नहीं रहते जिसकी वजह से गौमांस और अन्य मांस के पदार्थ को खाने के रूप में सेवन करने लगते है । और परिवार के बड़े बुजुर्ग शिकायत करते हैं की हमारे बच्चे उनकी देखभाल नहीं कर रहे है । यह इस वजह से हो रहा है क्यूंकि मिशनरी स्कूलों में गीता के पाठों का अध्ययन नहीं करवाया जाता है, जिसके कारण वश बच्चे श्रवण कुमार नहीं बन पाते हैं ।

https://youtu.be/xAVNJwFNwO8

इस कार्यक्रम को लोहिया नगर में आयोजित करा गया जहाँ पर गिरिराज सिंह ने समूह को सम्बोधित करते हुए बताया की बच्चों के संस्कारों में कमी होने के कारण वह गौमांस का सेवन करने लगते है और इन सब में बच्चों की गलती नहीं है क्यूंकि हमारे परिक्षण से यह पता लगा है की 100 घरों में से सिर्फ 15 घर थे जहां पर हनुमान चालीसा की मौजूदगी थी और मात्र तीन घरो में रामायण एवं गीता मिली है ।

अपने सनातन धर्म को ऊंचा बताते हुए कहा की इसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है । उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बताया की भारत की संस्कृति बचेगी तभी भारत बचेगा उन्होंने यह भी बताया की पकिस्तान की चाहत को वह पूरा नहीं होने देंगे इसके लिए किसी को घबराने की ज़रुरत नहीं है ।

सामाजिक पहल: जरूरतमंदों के बीच युवाओं ने नए व पुराने कपड़े बाँट कर मनाया नए साल का जश्न

सामाजिक पहल: जरूरतमंदों के बीच युवाओं ने नए व पुराने कपड़े बाँट कर मनाया नए साल का जश्न

बेगूसराय : वर्ष 2020 की सुबह सूर्य की पहली किरण निकलने के साथ ही शहर में एक अलग ताजगी देखने को मिली । जिले के कुछ उत्साही युवकों ने नए साल को कुछ अलग ही अंदाज में मनाया । हरेक लोग नए वर्ष के प्रथम दिन को यादगार मनाने की कोशिश घूमने व पिकनिक मनाने में कर रहे थे तो वही जिले के युवा पहली जनवरी के दिन सुबह सुबह 5 से 6 डिग्री ठंड से कंपकंपाने वाले ठंड में भी जरूरतमंदों के लिए नए व पुराने कपड़े को बाँटकर नए वर्ष की खुशियाँ उन जरूरतमंदों के साथ मना रहे थे । बेगूसराय शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम घूमकर वैसे लोगों को गर्म कपड़े दिए गए , जिसे इसकी असली आवश्यकता थी । गर्म कपड़े बाँटने के क्रम में ही एक वृद्ध महिला के आँखों मे आँसू थे क्योंकि इस कंपकंपाने वाले ठंड में बिना गर्म कपड़े के वो भगवान भगवान कर रही थी अचानक से आये ऐसे मदद से वो अचंभित भी हुई और भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि तोरा रूप में भगवान एलखिन आय , नैय ते हम नैय बचतीये र आय , तोय लोग के खूब आशीर्वाद बौआ अच्छा काम कर रहलो हन ।

साईं की रसोई व सेवा जरूरतमंदों की टीम के द्वारा संयुक्त प्रयास से सभी युवाओं ने समाज के लिए एक बेहतरीन पहल को पेश किया है जिसकी प्रशंसा बेगूसराय जिले समेत बाहरी जिलों में भी हो रही है ।

अनोखे तरह से नववर्ष मनाने को लेकर इन युवाओं ने 20 दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गयी थी । अपने पॉकेट मनी से कुछ पैसे बचाकर इन युवाओं ने कुछ नए व गर्म कपड़े खरीदे और साथ ही शहर के विभिन्न जगहों से गर्म व साधारण कपडे को एक जगह एकत्रित करके बुधवार को ऐसे ठंड के मौसम में भी सुबह सुबह निकल पड़े सूजा गाँधी ग्राम की ओर , जहाँ जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ा वितरण कार्यक्रम किया गया । वहीं सैंकडों बच्चों के बीच बिस्कुट का पैकेट बाँटा गया ।

टीम का नेतृत्व अमित जायसवाल ने करते हुए बताया कि सभी लोगों के आपसी सहयोग के साथ साथ साईं की रसोई व सेवा जरूरतमंदों की टीम का यह साझा प्रयास है । हरेक साल के पहली तारीख को हमारा प्रयास होता है कि पहले दिन की खुशियाँ जरूरतमंदों के साथ बांटा जाय । श्री जायसवाल ने बताया कि जहाँ लोग एक तरफ पहले दिन घूमने जाते , बाहर हिल स्टेशन पर छुट्टियां मनाते हैं वही दूसरी तरफ हमारी टीम जरूरतमंदों के बीच सेवा देकर ही नए वर्ष की खुशियां मनाती हैं ।

सिंहमा के राघव सिंह व मनियप्पा के राजीव ओमी ने और भी लोगों से अपील की आप भी अपने अपने प्रयास से समाज के जरूरतमंदों के लिए कुछ न कुछ प्रयास करते रहें ।

कुन्दन गुप्ता व रौनक ने बताया कि पूरे ठंड में आगे भी ऐसी मुहिम चलती रहेगी , हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुँच सके ।

चन्दन व तुषार ने कहा कि ऐसे कार्यों को करके हमसभी को आत्मीय संतुष्टि मिलती है ।

माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव सह बच्चों की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार व बच्चों के पाठशाला के शिक्षक सह साईकिल यात्रा एक विचार के सदस्य सुमित कुमार व अभिषेक कुमार ने बताया कि हमसभी का प्रयास है कि पूरे साल में पर्व त्योहार के दिन में हमसभी वहाँ दिया जलाने का प्रयास करते हैं जहाँ सदियों से अंधेरा है । आप सभी को भी आगे आकर ऐसे नेक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए ।

सूजा गाँधी ग्राम निवासी विकास , विवेक और वार्ड 18 के सदस्य ध्रुव पासवान ने बताया की हमारे गाँव में आकर ऐसे नेक कार्य करने हेतु निश्चित ही सारे युवा बधाई के पात्र हैं ।

मौके पर सूजा गाँधी ग्राम के वार्ड 18 के सदस्य ध्रुव पासवान , सुमित , संदीप , मणिकांत, रौनक , कुन्दन गुप्ता , तुषार , अजित कसेरा , चन्दन , राजीव , राघव , अभिषेक , विकास , विवेक , हर्ष , समेत अन्य मौजूद थे ।

बिहार में विकास वैभव व लिपि समेत 22 आईपीएस बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में विकास वैभव व लिपि समेत 22 आईपीएस बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

बिहार: इस साल के बदलते ही बदल गए कई बिहार पुलिस के कई अधिकारी। जिसके तहत 22 आईपीएस अधिकारीयों का तबादला किया गया है । सन 2003 बैच के विकास वैभव पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक थे। उन्होंने भागलपुर का डी.आई .जी पद दो सालों से संभाला हुआ था पर अब यह बतौर बिहार पटना उपमहानिरीक्षक काम करेंगे । इनकी जगह के लिए सुजीत कुमार को चुना गया है इसका मतलब यह है की अगले डी.आई.जी होंगे सुजीत कुमार । वर्तमान समय में सुजीत कुमार पुलिस अधीक्षक रेल पटना के पद पर कार्यरत हैं। सुजीत कुमार 2006 बैच के पढ़े हुए हैं और पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक हैं ।

तुरंत कार्यवाही करते है वैभव

थाने में जब शिकायत करने आते थे सामान्य वर्ग के लोग तो उनको प्रताड़ित करने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त एक्शन दिखाते थे वैभव । उनका यह मानना था की अगर कोई भी थाने में रिपोर्ट लिखवाने आता है तो उसकी रिपोर्ट लिखी जाए पर लापरवाह पुलिस कर्मी के चलते सामान्य वर्ग के लोग पुलिस को गाली देते थे, इसके चलते उन्होंने अपना सख्त रवैया दिखाते हुए काफी पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था । इसके बाद वह खबरों में भी बने रहने लगे ।

दूसरी और महिलाओं के बारें में बात करें तो 2013 बैच के मुंगेर एसपी गौरव मंगला का तबादला वैशाली एसपी के रूप में करा जा चुका है । मुंगेर की इस एस.पी के पद को लिपी सिंह संभालेंगी जो 2016 बैच से हैं । फिलहाल लिपि सिंह ए.एस.पी हैं, और इनसे बाढ़ अनुमंडल के अपराधी थर थर कांपते हैं लिपि सिंह काफी चर्चा में तब रहीं जब उन्होंने मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था ।

नववर्ष के मौके पे किड्स फैशन शो 20-20 का आयोजन

नववर्ष के मौके पे किड्स फैशन शो 20-20 का आयोजन

बखरी : नववर्ष के मौके पे राज्य स्तर पर पिकनिक स्पाॅट के रूप में प्रसिद्ध हो चुके उजान बाबा स्थान में किड्स फैशन शो 20-20 का शानदार आयोजन किया गया. स्थानीय बच्चों ने नृत्य-संगीत व माॅडलिंग आदि प्रतिभाओं का आकर्षक प्रस्तुतिकरण देकर हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं किड्स फ़ैशन शो के मंच संचालन करते हुए संयोजक अजय साह नें कहा कि प्रतिभा किसी साधन की मोहताज नहीं होती. बच्चों के बीच कुछ नया सीखने की प्रवृत्ति उन्हें जीवन के हर स्तर पर सकरात्मकता प्रदान करेगी. साथ ही अाने वाले सरस्वती पूजा के अवसर पर एक वृहद फैशन व माॅडलिंग शो के बारे में जानकारी देते हुए विजेता को आकर्षित पुरस्कार देने की घोषणा की.

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शक बच्चों की असाधारण प्रतिभा की तारीफ करते देखे गए. मौके पर प्रोग्राम काॅर्डिनेटर अभिषेक कु. पोद्दार, राजन कुमार, कविराज शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा.