बेगुसराय के छात्र ने दिल्ली में लगायी फांसी-कागज़ पर लिखा मिला- I LOVE YOU

बेगुसराय के छात्र ने दिल्ली में लगायी फांसी-कागज़ पर लिखा मिला- I LOVE YOU

बेगुसराय का रहने वाला एक छात्र जो दिल्ली जाकर पढ़ाई कर रहा था, पढ़ाई के दौरान ही उसने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में छात्र ने अपने कमरे में ही फांसी का फंदा बनाकर उससे लटक गया। यह सूचना पुलिस को रविवार सुबह 10 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव के पास पहुंचकर जानकारी बटोरने की कोशिश करी।

जानकारी में बताया कि छात्र का नाम शक्ति है और वह बिहार बेगुसराय से सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने के लिए आया था। शक्ति ने ग्रेजुएशन खत्म कर दिल्ली में 2 कमरे का फ्लैट लेकर रहना शुरू कर दिया था। पुलिस के मुताबिक एक कमरा काफी बड़ा था जिसमें दो लोग रहते थे, और एक कमरे में वह खुद रहता था। बताया यह भी जा रहा है कि शक्ति के पिता बेगुसराय जिले के पंचायत में मुखिया है और उसकी 6 बहन भी हैं , अपने परिवार में वह इकलौता लड़का था।

पुलिस ने जब उसके कमरे की और तहकीकात करनी चाही तो वह यह देख कर दँग रह गई की मरने से पहले शक्ति ने दीवार पर लिख रखा था ” जीवन का आखिरी लक्ष्य मृत्यु है” कुछ और नोट्स भी बरामद हुए और उनमें लिखा था ” स्टैंडिंग अलोन इज़ बेटर देन स्टैंडिंग विथ पीपल हु डोंट वैल्यू यू”। उसके कमरे से भागवत गीता भी मिली है और हाथ मे एक कागज़ का टुकड़ा जिसमें लिखा था “आयी लव यू”।

डीएम एसपी के निर्देश पर बेगूसराय मंडल कारा में डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी

Raid lasted for one and a half hours in Begusarai Mandal Kara on the instructions of DM SP

बेगूसराय : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर बेगूसराय मंडल कारा में रविवार की सुबह 5:00 से लेकर 6:30 बजे तक जेल के अंदर डेड घंटे तक छापामारी चली ।इस छापामारी में जेल के अंदर 27 पुरुष वार्ड, एक महिला वार्ड के अलावे जेल के अंदर हॉस्पिटल ,उसके किचेन रूम, सेल रूम को पूरी तरह से पुलिस की टीम ने सघन छापामारी की। लेकिन कैदियों के पास से कोई वैसा कुछ आपत्तिजनक सामान नहीं मिले। इस छापामारी का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी और सदर डीएसपी राजन सिन्हा कर रहे थे ।सदर एसडीएम ने बताया कि सिर्फ कैदियों के पास से कुछ खैनी बरामद हुई है ।

इसके अलावा कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिले ।उन्होंने बताया कि बेगूसराय मंडल कारा अधीक्षक बी० एस० मेहता के द्वारा हमेशा जेल में मुलाकात करने के लिए आने वाले कैदी परिवार के लोगो के समानो की सधन तलाशी करने के बाद ही उन्हें कैदियों से मुलाकात करने के लिए दिया जाता है ।

इसके अतिरिक्त समय-समय पर मडल कारा अधीक्षक स्वयं जेल के अंदर सभी वार्डों की सघन तलाशी करते रहते हैं। जिसके कारण छापामारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस छापामारी के समय जेल के कारा उपाधीक्षक राजेश कुमार मिश्र भी मौजूद थे। ऐसा जानकारी मिला है कि हाजीपुर जेल में पिछले दिनों हुई हत्या की वारदात को लेकर बिहार के सभी जेलों में रविवार की सुबह में एक साथ छापामारी करने के लिए राज्य सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश दिया था।

किराना व्यवसायी के यहां हुए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

किराना व्यवसायी के यहां हुए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

बखरी बेगूसराय: बखरी पुलिस ने मुख्य बाजार के किराना एवं गल्ला व्यवसायी सुरेंद्र साह के यहां हुए लूट कांड का उद्भेदन का दावा किया है। उद्भेदन के बाद शनिवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दिनांक 11 दिसंबर को रात्रि के करीब 9:00 बजे नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी के दुकान पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिस दौरान अपराधियों ने दुकान के स्टाफ एवं ग्राहकों के साथ भी मारपीट की थी।

एक देसी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल सेट ,2000 का सिक्का किया बरामद

घटना के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर अपराधियों को चिन्हित करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू की गई। लेकिन पुलिस दबिश के कारण अपराधी बिहार से बाहर चले गए थे। किन्तु अनुसंधानकर्ता दुर्गेश कुमार ने अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।इस कांड के मुख्य सरगना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा निवासी ओमप्रकाश महतों की गिरफ्तारी बेगूसराय से की गई है। ओमप्रकाश के निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया निवासी विपिन पासवान के यहां छापेमारी की गई,जहां घटना में प्रयोग किए गए एक देसी,कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल सेट विपिन के घर से बरामद की गई है।

वही ओमप्रकाश महतों के यहां से लूट के 2000 का सिक्का एवं दो सेट मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर बखरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान,एसआई दुर्गेश कुमार,मनीष सिंह,सोहन राम,एएसआई राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।बताते चलें कि मुख्य बाजार में हुए लूट कांड के घटना के बाद बखरी पुलिस को व्यवसायियों का किरकिरी होना पड़ा था।घटना के उद्भेदन होने के बाद बखरी पुलिस ने राहत की सांस ली है।

बेगूसराय में जल जीवन हरियाली योजनाओं का सीएम नीतीश कुमार ने बारीकी से अवलोकन किया

सीएम नीतीश कुमार ने बारीकी से अवलोकन किया

बेगूसराय सादपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान 4 जनवरी को साहेवपुर कमाल प्रखंड के सादपुर गांव हेलीकॉप्टर से दिन के 11:25 बजे में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम का गर्मजोशी के साथ मुंगेर की कमिश्नर वंदना किन्नी ,डीएम अरविंद कुमार वर्मा ,डीआईजी राजेश कुमार, डीडीसी रिची पांडे, एसपी अवकाश कुमार ने बुके के बदले उन्हें हरा पौधा भेंट कर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पंचायतों में हुए जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत कार्यों का भ्रमण कर बारीकी से अवलोकन किया । सीएम ने 1 घंटे 5 मिनट के अपने इस भ्रमण कार्यक्रम में सबसे पहले वृक्षारोपण को दिखा,गेहूं मकई के खेत में लगे मिनी स्प्रिंकलर कृषि प्रणाली से रूबरू होने के बाद, मेंथा प्रोजेक्ट के अलावे स्टॉल पर लगे जल जीवन हरियाली के तहत कृषि विभाग के द्वारा सोयाबीन उत्पादन एवं प्रसंस्करण, फसल अवशेष से मशरूम का उत्पादन के अलावा जीवीका की दीदी के द्वारा लगाए गए स्टॉल में घर के पिछवाड़े में लगाने गयू हरी साग, सब्जी के बगीचे ,आईसीडीएस के स्टॉल, डीआरसीसी के स्टॉल को देखकर सीएम गदगद हो गए ।वहां पर एक सेल्फी प्वाइंट को भी सीएम ने देखा।

इसके बाद सीएम का काफिला सादपुर पंचायत भवन के लिए निकल पड़ा ।जहां पर सीएम नीतीश कुमार पहुंचने के बाद काफी बारीकी के साथ जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत नवनिर्मित 22 एकड़ की भूमि में तालाब ,कुएं का जीर्णोद्धार के अलावे सादपुर पंचायत में मोइन का लघु सिंचाई विभाग के द्वारा 3 करोड़ 45 लाख 01 हजार 463 रुपये के द्वारा किए जा रहे जीर्णोद्धार का शिलान्यास,तथा दूसरा उच्च माध्यमिक विद्यालय सादपुर के निर्माण कार्य की प्राकृत राशि 01 करोड़ 4 लाख, 48 हजार 904 रुपये की लागत से बने भवन का उद्घाटन तथा भवन निर्माण विभाग के द्वारा राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया बेगूसराय निर्माण कार्य 15 20 49 रुपये की लागत से बनाये जा रहे भवन का शिलान्यास अपने कर कमलों के द्वारा सीएम ने किया।

सीएम ने अद्भुत तालाब के जीर्णोद्धार को देखकर जिले के डीएम, डीडीसी और बलिया के एसडीएम ,पंचायत की मुखिया को हृदय से धन्यवाद दिया। सीएम ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से कहा कि पंचायत भवन के पीछे में पर्याप्त जगह उपलब्ध हैं ।यहां पर ही पंचायत सरकार के भवन का निर्माण करा दें।

उसके बाद हेलीपैड के निकट स्वागत करने के लिए खरे जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ,महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ,एमएलसी रजनीश कुमार ,जदयू जिलाध्यक्ष भूमि पाल राय ,पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ,पूर्व एमएलसी रुदल राय ,भाजपा नेता अमर कुमार, पूर्व महापौर संजय सिंह,पूर्व विधायक अनिल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान तथा जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अवधेश कुमार , कॉलेज के प्राध्यापक कमलेश सिंह ,जदयू के युवानेता विकास कुशवाहा, महानगर के अध्यक्ष मुकेश जैन, पूर्व एमएलसी रामबदन राय ,पूर्व जिलाध्यक्ष भोला कांत झा,जदयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष क्रांति कुमारी ,जदयू साहेबपुर कमाल के प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील ,बलिया के राम प्रवेश सिंह ,जदयू राज्य परिषद के सदस्य ब्रजकिशोर मेहता, जिला परिषद 29 के सदस्य गोरेलाल यादव ,जदयू नेता राम अनुराग सिंह, सादपुर पंचायत की मुखिया बबीता देवी ,पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार ने सीएम को बुके देकर उन्हें स्वागत किया।

कौशल क्रांति प्रतिनिधि व विकास सहसचिव बने

Skill Revolution became representative and development associate

बखरी, बेगूसराय: श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के नवनिर्वाचित सचिव आलोक आर्यन ने गुरुवार को अपनी कमेटी का विस्तार कर दिया है। उन्होंने इसकी विधिवत सूचना पुस्तकालय के निर्वाची पदाधिकारी भोला चौधरी को दी है। जिसमें पुस्तकालय संविधान के तहत तीन कार्यसमिति व एक प्रतिनिधि के मनोनय की अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया गया है। प्रतिनिधि के तौर पर कौशल किशोर क्रांति तथा सहसचिव पद के लिए विकास पोद्दार सहित दीपक सुल्लतानियां व रमन झा को कार्यसमिति मनोनय की अनुशंसा की गई है। इधर सचिव के पत्र के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उक्त चारों के मनोनय की अधिसूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी संरक्षण समिति व विशेष समिति को भेजा गया है।

सचिव डॉ आलोक ने बताया कि हमारा पहला प्रयास पुस्तकालय से पाठक को जोड़ने की है। ज्यादा-से-ज्यादा पाठकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो, इसके लिए आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता सहित अन्य कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन किया जाएगा। साथ ही पुस्तकालय परिसर स्थित तालाब के दयनिय स्थिति को यथाशीघ्र पुनर्जीवित करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने इसके लिए पुस्तकालय के अधिकारियों तथा सदस्यों से सहयोग की अपील की है।

इधर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के द्विवार्षिक आम चुनाव के बाद निर्वाची पदाधिकारी भोला चौधरी ने चुनाव से आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत कर दिया है। उन्होंने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराते हुए कुल 1674 रुपए मुनाफे का लेखा-जोखा पुस्तकालय प्रबंधन को दिया है। इसमें कुल 6240 रुपए आय तथा कुल 4566 रुपए व्यय दिखाया गया है। इधर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए संरक्षण समिति के संयोजक विष्णुदेव मालाकार, बैजनाथ प्रसाद केशरी, रामचंद्र केशरी, पार्षद सिधेश आर्य, नीरज नवीन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विशाल,दीपक सिंह, प्रेम किशन मन्नू, प्रो सुधीर चौरसिया, द्रवेश्वर सहनी, पूर्व सचिव संतोष गुड्डू, संजीव कुमार आजाद, अमर कुमार राजा, सीताराम केसरी, राजेश अग्रवाल, राजीव कुन्नु,बब्लु ठाकुर, राजेश गुप्ता आदि ने बधाई दी है।

कल 11 बजे दिन में पटना से हेलीकॉप्टर से बेगूसराय आएंगे सीएम नीतीश कुमार

बेगूसराय। जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार कल शनिवार को 11 बजे दिन में हेलीकॉप्टर से साहेपुरकमाल …

Read more

पोल्ट्री फार्म में लगी आग 1000 मुर्गियों समेत 5 लाख का माल जलकर हुआ ख़ाक

बेगूसराय गढ़पुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पोल्ट्री फार्म में आग लगने के कारण 1000 मुर्गियां झुलस गयी, मुर्गी …

Read more