SBI के FD में डबल हो जाएगा आपका पैसा, जानिए- कब है निवेश करने की अंतिम तिथि…

2 Min Read

SBI FD : आजकल के लोग अपनी बचत को बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में निवेश करते हैं ताकि उन्हें भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सके। लेकिन पिछले महीने के बाद से लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित हुए हैं क्योंकि पिछले महीने कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी है। अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से भी एक FD शुरू की गई है जिसमें निवेश करने पर आपको कुछ सालों में ही डबल राशि मिलेगी।

SBI चला रहा है ये स्कीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SBI की तरफ से चलाया जा रहा ये ऑफर केवल सीमित समय के लिए ही है। SBI बैंक ने SBI Wecare FD नाम से एक योजना शुरू की है, जिसमें आपको पहले से ज्यादा रिटर्न मिलता है। आइये जानते है इस स्कीम में ऐसा क्या खास है?

कितना मिल रहा है ब्याज?

SBI की तरफ से शुरू की गई इस योजना में निवेश करने पर सीनियर सिटीजन को पहले के मुकाबले 0.50 फीसदी लाभ ज्यादा मिल रहा है। अगर कोई SBI की Wecare FD योजना में निवेश करता है तो उसे 7.50 फीसदी की जगह 7.80 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहकों को बैंक की तरफ से इस सुविधा पर लोन भी दिया जा रहा है।

ये है निवेश करने की अंतिम तारीख

अगर आप चाहे तो SBI की इस योजना में 5 साल से लेकर 10 साल के लिए निवेश कर सकते है। इसके अलावा इस योजना में नई और रिन्यू होने वाली FD पर आपको ये ब्याज दर मिलती है। लेकिन अगर आपको इस योजना में अधिक ब्याज दर चाहिए तो 30 सितंबर 2023 तक निवेश करने की अंतिम तारीख दी गई है। इसके साथ ही आप इसे योजना में निवेश करते हैं तो अगले 10 सालों में आपका पैसा डबल हो जाएगा।

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version