Post Office Scheme : रोजाना 133 रु के निवेश पर मिलेंगे 3 लाख रु, जानिए- विस्तार से…

Post Office Scheme : भारत में मध्यम वर्ग के लोगों के बीच पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स काफी अधिक लोकप्रिय हैं। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाओं में गारंटी रिटर्न तो मिलता है ही, मगर इसी के साथ इन्वेस्टमेंट करना सुरक्षित भी होता है।

पोस्ट ऑफिस की ओर से कुछ ऐसी योजनाएं भी पेश की जाती है जिसमें आप मंथली इन्वेस्टमेंट करके रिटर्न कमा सकते है। आप हर महीने अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा निकालकर इसमें निवेश कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की ओर से ग्राहकों को आरडी ऑफर की जा रही है। इसमें आपको हर महीने कुछ पैसा जमा करवाना होता है। आपको इस जमा कराये हुए पैसे पर इंटरेस्ट मिलता है। आप इसमें हर महीने 100 रु से भी बचत शुरू कर सकते हैं।

केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में रेकरिंग डिपॉजिट (RD) की इंटरेस्ट रेट को 6.2% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया गया है। इन्वेस्मेंट की शुरुआत में आरडी पर मिलने वाले पैसे में कोई बदलाव नहीं होता। आपको इसमें हर महीने पैसा जमा करवाना होता है। आइये जानते हैं हर महीने आरडी जमा करने पर कितना मिलेगा पैसा।

यदि आप हर महीने रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में 2 हजार का निवेश करते है, तो आप 66 रु प्रति दिन के हिसाब से सालाना 24,000 रूपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे। यह 5 साल में कुल 1 लाख 20 हजार रु हो जायेगा। बात करें इंटरेस्ट की तो आपको इससे 21 हजार 983 रुपये का इंटरेस्ट प्राप्त होगा एवं मैच्योरिटी पर कुल 1 लाख 41 हजार 983 रु प्राप्त होंगे।

यदि आप रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में मंथली 4,000 रु इन्वेस्ट करते हैं, तो आप हर रोज़ 133 रु के हिसाब से सालाना 48,000 रु का इन्वेस्टमेंट करेंगे, जो 5 साल में 2 लाख 40 हजार रु हो जायेगा। इस पर आपको 43 हजार 968 रु का इंटरेस्ट प्राप्त होगा। आपको मैच्योरिटी पर कुल 2 लाख 83 हजार 968 रु प्राप्त होंगे।