यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से निकली गई जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड योजना (Yeida Plot Scheme 2023) लोगों को खूब पसंद आ रही है. योजना लॉन्च होने के बाद करीब 3 दिन में 17 गुना आवेदन आ चुका है.
यानी की पिछले तीन दिन में 17888 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया और यमुना अथॉरिटी की ओर से 1184 भूखंडों के लिए आवेदन लिया गया है. इसमें 120 वर्ग फुट से लेकर 2 हजार वर्ग फुट के प्लॉट है. अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो 1 सितंबर तक आवेदन कर सकते है.
दरअसल यमुना अथॉरिटी (Yeida Plot Scheme 2023) का यह प्लॉट सेक्टर 16, 17 और सेक्टर 20 में स्थित है. इस स्कीम के तहत 1184 प्लांट की बिक्री होनी है. वही प्राधिकरण की ओर से कुल 7 श्रेणियों में प्लाट निकाले गए हैं. 206 भूखंड किसानों, 919 प्लॉट सामान्य श्रेणी और 59 प्लॉट व्यापारियों के लिए आरक्षित किया गया है. हालांकि इस स्कीम को ड्रॉ के जरिए लागू किया जाएगा जो 18 अक्टूबर से शुरू होगी.
इस स्कीम से जुड़ रहे काफी लोग
यमुना अथॉरिटी द्वारा रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम (Yeida Plot Scheme 2023) की शुरुआत 7 अगस्त से की गई थी. शुरुआती के 3 दिनों में ही 17888 लोगों ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया था. हालांकि अभी तक 6022 लोगों ने आवेदन पत्र खरीदा है. वही 819 लोगों ने 10 फ़ीसदी पंजीकरण राशि जमा करके आवेदन भी कर दिया है.
क्या है प्लॉट का रेट ?
अथॉरिटी द्वारा प्लॉट स्कीम (Yeida Plot Scheme 2023) के लिए 24600 से लेकर 24800 वर्ग फुट मीटर के हिसाब से आवेदन किया जाएगा. जिसमें 200 मीटर से कम क्षेत्रफल वाले प्लॉट की कीमत 24800 प्रति वर्ग मीटर होगी जबकि 200 मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले प्लॉट की कीमत 24600 वर्ग मीटर होगी. इसके अलावा आवेदन कर्ता को आवेदन करते समय ही कुल कीमत का 10% चुकाना होगा. हालांकि ड्रॉ में निकला हुआ नाम और आवेदन करता का नाम मिलन के बाद बाकी बचे पैसे जमा करने होंगे.
आवेदन करने की प्रक्रिया
अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाना होगा और वहां से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. जबकि इस योजना लोन की सुविधा ICICI BANK द्वारा दिया जा रहा है.