PM Kisan : क्या परिवार के सभी सदस्यों को मिलेगा ₹2000 का लाभ, जानिए- क्या है नियम

PM Kisan Yojana : देखा जाए तो भारत में लाखों करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ उठा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु की गई थी।

पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर साल करीब ₹6000 किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजे जाते हैं। हर किस्त में ₹2000 4 महीने के अंतरालकिसानों के खातों में भेजे जाते हैं। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक किसानों के खाते में 14 किस्त आ चुकी है। लेकिन देश में लाखों लोग इस योजना को लेकर सवाल करते हैं कि क्या आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ परिवार के सदस्यों को भी मिलता है?

अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल चल रहा है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताने वाले हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शर्ते क्या है और किसे इसका लाभ मिलेगा?

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ परिवार में केवल एक ही सदस्य द्वारा उठाया जा सकता है और यदि अधिक सदस्य आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। इसलिए इस योजना का लाभ परिवार में केवल एक ही सदस्य को दिया जाता है।

अब सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में ई केवाईसी और भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना जारी रखना चाहते हैं तो यह दोनों काम आपको जरूर पूरे कर लेने है। अगर अपने अब तक ई केवाईसी और भू सत्यापन नहीं करवाया है तो आप अगली किस्त का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त नवंबर के महीने में जारी कर सकती है। लेकिन अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। इसलिए कब किसानों के खाते में अगली किस्त का पैसा आएगा, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।