ATM Card में ये चिप क्यों लगी रहती है, क्या होता है इसका काम? यहाँ जान लीजिए….

ATM Card : आपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल जरूर किया होगा और आप सभी के पास एक एटीएम कार्ड तो जरूर होगा। आपने देखा होगा कि ATM Card तो प्लास्टिक का बना होता है लेकिन इसमें सबसे काम की चीज ‘चिप’ लगी होती है। लेकिन ये चिप क्या काम करती है और इसका फंक्शन कैसे चलता है, क्या आपको ये जानकारी है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है…..

पहले जब ATM कार्ड नहीं हुआ करते थे तो बैंकों में पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। कई बार तो एक दिन में व्यक्ति का नंबर नहीं आता था और उसे टोकन के जरिये बुलाया जाता था। लेकिन अब ATM मशीन और कार्ड आने के बाद ये काम आसान हो गया है। इसलिए आजकल इंसानी जीवन में एटीएम कार्ड बहुत जरूरी हो गया है।

अगर एटीएम में ऑफिस आज की बात किया जाए तो साल 1967 में वैज्ञानिक जॉन एड्रियन शेफर्ड बैरॉन ने इसकी खोज की थी। अगर भारत में सबसे पहले एटीएम कार्ड देने के बाद की जाए तो यह HSBC बैंक ने की थी।

लेकिन आपको इस बात का तो पता है कि एटीएम कार्ड प्लास्टिक का बना होता है और इसमें एक सबसे जरूरी चीज इलेक्ट्रिक मैग्नेटिक चिप होती है। यह बहुत ही काम की चीज होती है और इसी के जरिए आपकी सारी जानकारी एटीएम में दर्ज की जाती है।

आपको बता दे ATM कार्ड में लगी हुई चिप को ईवीएम चिप कहा जाता है। जब भी आप एटीएम कार्ड से कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो यह ईवीएम चिप एक यूनिक कोड बनाती है जिसका दोबारा बाद में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अगर ATM Card में ये चिप लगी है तो एटीएम कार्ड बिल्कुल सुरक्षित रहता है। चिप लगी होने के कारण कार्ड का क्लोन नहीं बनाया जा सकता है। इस तरह से ATM Card से होने वाले फ़्रॉड को रोकने में मदद मिलती है।