Ayushman Card में किन बीमारियों का होता है इलाज? जान लीजिए बहुत काम आएगा…

Ayushman Bharat Scheme : केंद्र सरकार द्वारा देश के हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग प्रकार की स्कीम शुरू की गई है। इन योजनाओं के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान की जाती है।आजकल लोगों को ऐसी दुर्लभ बीमारी हो रही है जिनका इलाज करना मुश्किल हो चुका है।

इसलिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत देश के जारी वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपये की इलाज की सुविधा मुफ्त दी जा रही है। आइये आपको बताते हैं कि ऐसी योजना के तहत कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज फ्री में किया जाता है?

इन बीमारियों का होता है मुफ्त इलाज

अगर कोई व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी अस्पताल में भर्ती होता है तो ऐसे में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।

कौन ले सकता है इसका फायदा

केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ कच्चे मकान में रहने वाले भूमिहीन व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित, ग्रामीण इलाके में रहने वाले, ट्रांसजेंडर, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोग उठा सकते है। केवल ये लोग ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपको भी इस योजना के लिए आवेदन करना है तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा।

ऐसे करें आवेदन :

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने होंगे।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे दर्ज करना होगा।
  • अब नया पेज खुलने पर आपको राज्य का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड संख्या और बाकी जानकारी भरनी होगी।
  • आप राइट साइड में Family Member में टैब करके सभी लाभार्थी के नाम ऐड करें।
  • इसे सबमिट करने के बाद सरकार आपको आयुष्मान कार्ड जारी कर देगी।
  • इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके किसी भी हॉस्पिटल में इन बीमारियों के मुफ्त इलाज का फायदा ले सकते है।