Gas Cylinder Expiry : कही आपका गैस सिलेंडर एक्सपायर तो नहीं हो गया? तुरंत ऐसे करें चेक ?

3 Min Read

How To Check Gas Cylinder Expiry Date : अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा गैस सिलेंडर लेते समय Gas Cylinder Expiry Date चेक करना बहुत जरूरी होता है लेकिन क्या आपको पता है कि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कहां लिखी होती है? चलिए आज हम आपको बताते हैं कि Gas Cylinder Expiry Date आप अपने सिलेंडर पर कहां देख सकते हैं?

सिलेंडर के इस जगह लिखा होता है नंबर!

गैस सिलेंडर हर घर में खाना बनाने के लिए बेहद जरूरी होता है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी गैस सिलेंडर का रखरखाव होता है जिससे भविष्य में आने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है। कई लोग समय-समय पर गैस के पाइप लाइन से लेकर चूल्हे और सिलेंडर को चेक करते रहते हैं ताकि कहीं सिलेंडर और पाइपलाइन में लीकेज की वजह से कोई परेशानी ना हो।

हर गैस सिलेंडर की अपनी एक एक्सपायरी डेट होती है जिससे सिलेंडर के तैयार होने की पूरी जानकारी मिलती है और इस डेट को जाना बेहद जरूरी होता है। Gas Cylinder Expiry Date उसके ऊपर की तरफ अल्फाबेट और नंबर का मिश्रण होता है। ‌

गैस सिलेंडर पर अल्फाबेट और नंबर दर्शाते हैं एक्सपायरी डेट!

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट हमेशा अल्फाबेट और नंबर का मिश्रण होता है।‌ वही गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट में A,B,C,D तक Alphabet को शामिल किया जाता है जो की सिलेंडर के महीने को दर्शाते हैं जिसमें A ( जनवरी, फरवरी, मार्च), B ( अप्रैल,मई, जून, C ( जुलाई, अगस्त, सितम्बर) और D ( अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर आदि दर्शाते हैं। हर गैस सिलेंडर को कम से कम 3 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ‌

वहीं गैस सिलेंडर पर लिखा नंबर यह दर्शाता है कि वह सिलेंडर कब तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ‌ उदाहरण के लिए अगर सिलेंडर पर C-27 लिखा हुआ है तो यह सिलेंडर सितंबर 2027 तक चलाया जा सकता है लेकिन उसके बाद इसमें गैस भरी नहीं सकती है।

इसी तरह आपको अपनी सुरक्षा के लिए Gas Cylinder Expiry Date जरूर चेक करनी चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version