अगर Bank आपको Loan देने से मना कर दें तो क्या करना चाहिए? तुरंत कीजिये ये काम….

Loan Refusal: Bank का मुख्य बिजनेस ही Loan बाँटना होता है, लेकिन ये जरूरी नहीं की बैंक आपके लोन आवेदन को अप्रूवल दे ही दे। कई बार कुछ कारणों से बैंक आपको लोन देने से इनकार कर सकता है और जब बैंक ही इनकार कर दे तब क्या करें? 

लोन नहीं मिलने के पीछे क्या वजह? 

कई बार बैंक लोन एप्लीकेशन को कैंसिल कर देता है लेकिन तब सवाल ये उठता है कि आखिर आपकी लोन एप्लीकेशन क्यों खारिज की गई और लोन कैंसिल होने का कारण जानना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि कई बार छोटे-मोटे कारण जैसे कागजों का पूरा ना होना (मान लीजिए आपका एड्रेस प्रूफ सही ना होना, आपकी क्रेडिट रैंकिंग खराब होना)  तो सबसे पहले वजह जाने की आखिर क्यों आपकी लोन एप्लीकेशन खारिज की गई है। 

किन कारणों से लोन नहीं देते बैंक?

आय कम होना- ये लोन ना मिलने की मुख्य वजह होती है। कई बार जब आवेदक लोन के लिए एप्लाई करता है, तो बैंक सबसे पहले ये जांच करता है कि वो लोन चुका भी पाएगा या नहीं और यदि बैंक को डाउट होता है तो वो लोन खारिज कर देते हैं। 

पुराने पेंडिंग लोन- कई बार ऐसा होता है कि वो लोन जो आपने पहले कभी लिया था और उसे चुका भी दिया है, लेकिन कई बार वो आपकी CIBIL रेटिंग में पेंडिंग दिखाता है, जिसकी वजह से भी बैंक आपकी लोन एप्लीकेशन को खारिज कर देता है। 

खराब क्रेडिट स्कोर- CIBIL के अनुसार लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है। CIBIL कोई भी व्यक्ति, फर्म आदि का निकाला जा सकता है और इसका स्कोर 300-900 के बीच होता है, यदि आपकी CIBIL 750 है तो आपको  लोन मिलने की संभावना पूरी होती है, क्योंकि 750 एक अच्छी CIBIL मानी जाती है और इसके आधार पर ही लोन दिया जाता है। 

संपत्ति का ना होना- बैंक लोन देता है ताकि वो उसपर मुनाफा कमा सके, लेकिन कई बार बड़े लोन के लिए बैंक गारंटी के तौर पर किसी संपत्ति को बंधक (mortgage) रखता है और यदि संपत्ति ना हो तो लोन खारिज कर देता है।

क्या करें जिससे आपका लोन अप्रूव हो जाए? 

  1. सबसे पहले पता करें की कम ये के अलावा भी क्या कोई समस्या है यदि नहीं तो आप अपनी किश्त EMI की राशि को बढ़वा सकते हैं। 
  2. यदि पुराने लोन क्लियर है फिर भी आपकी सिविल खराब आ रही है, तो क्रॉस चैक करें और उसके बाद क्रेडिट रेटिंग एजेंसी से बात करें। 
  3. यदि CIBIL रेटिंग नहीं है तो उसे निकालें और खुद को रेट करें, ताकि आपका लोन अप्रूव हो सके।
  4. इन सबके अलावा यदि आपकी इनकम लोन अप्रूवड करवाने के लिए काफी नहीं है तो आप CO-applicant के साथ भी लोन एप्लाई कर सकते हैं।