अगर Gas Cylinder में आग लग जाए तो क्‍या करें? जानें- काबू पाने का आसान तरीका…

Gas Cylinder Fire : गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ ही कई सारी आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही है। ऐसे में कई बार हमारी कमी या घर में सामान के सही रखरखाव की जानकारी नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं हो जाती है।

अगर केवल घरों के बारे में बात करें तो रसोई के सिलेंडर फटने की काफी सारी घटना सामने आती है। गैस सिलेंडर लीक हो जाने से, किसी जलती हुए चीज के संपर्क में आने से या अन्य किसी कारण से आग लगकर ब्लास्ट हो जाते हैं। ऐसे में अगर गैस सिलेंडर में आग लग जाती है तो पूरा घर ब्लास्ट हो सकता है और इसे पूरे परिवार को नुकसान भी हो सकता है।

क्या कहते है फायर एक्सपर्ट्स

दिल्ली फायर सर्विस डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग कहीं भी और कभी भी लग सकती है लेकिन ज्यादातर गर्मियों के मौसम में ऐसा देखा जाता है। भीषण गर्मी के समय अप्रैल, मई और जून में ऐसी घटना ज्यादा बढ़ जाती है। आग लगने वाली जगहों में घर, अस्‍पताल, ऑफिस, ऊंची इमारतें, झुग्गियां आदि शामिल हैं लेकिन घरों को छोड़कर ज्‍यादातर जगहों पर आग को बुझाने के इंतजाम भी होते है।

घर में आग लगने से ज्यादा नुकसान होता है और घर में रखे सिलेंडर से आग ज्यादा बढ़ सकती है। लेकिन लोग थोड़े सावधान और जागरूक हो जाए तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। दूसरी तरफ अगर आग को मैनेज करने के बारे में थोड़ा व्यवहारिक ज्ञान भी है तो उसे बढ़ने से रोक सकते हैं।

गैस सिलेंडर में आग लगे तो क्या करें?

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया की रसोई में काम करने वाली महिला और पुरुष दोनों को ही कई बेसिक चीजों की जानकारी होनी चाहिए। जब रसोई गैस में आग लगती है या फिर जलते हुए बर्नर के संपर्क में कोई चीज आ जाती है तो वह तुरंत आग पकड़ लेती है।

ऐसे में पाइप के सहारे वह आग सिलेंडर तक पहुंच जाती है। इसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने से और गैस फैलने से आग लगने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में आप ये उपाय कर सकते है….

  • गैस सिलेंडर लीक हो रहा है तो उसे बंद कर तुरंत बाहर ले आए।
  • गैस चूल्हे के पाइप में आग लगी है तो सिलेंडर का नॉब बंद करने से आग रुक जाएगी और सिलेंडर तक नहीं आएगी।
  • अगर पाइप में आग लग गई है और आगे बढ़ती जा रही है तो गैस के नॉब या सिलेंडर के रेगुलेटर में से किसी एक को भी बंद कर देंगे तो आग आगे नहीं बढ़ पाएगी।
  • गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में एकदम से आग नहीं लगती है, इसलिए घबराएं नहीं, इससे पहले किसी सूती कपड़े, कंबल या बड़े टॉवल को पानी में भिगोकर सिलेंडर से लपेट दे। इससे आग बुझ जाएगी। अगर आपके पास आग बुझाने के लिए कोई सामान या यंत्र है तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • अगर गैस के नॉब पर आग लगी है तो तुरंत गीला कपड़ा डाल दें, जिससे आग बुझ जाएगी।
  • घर में हमेशा पानी भरकर रखें और रसोई गैस सिलेंडर को खुला ना छोड़ें।
  • सिलेंडर पर चादर लपेटने के दौरान रेगुलेटर को तुरंत बंद करें। इससे आग बुझ जाएगी।