Nepal Currency : क्या आप जानते है नेपाल में भारतीय ₹500 नोट की कीमत क्या है? जान लीजिए

Nepal Currency : इस समय नेपाल में भारतीय मुद्रा पर संकट मंडरा रहा है। साल 1997 में भारतीय मुद्रा के ₹100 नोट की कीमत 160 नेपाली रुपए तय की गई थी, जो नेपाल में आज कहीं पर 150 है तो कहीं पर 145 है। हालांकि, नेपाल सरकार द्वारा भी ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया है जिसमें भारतीय ₹100 की कीमत में कोई फेर बदल दिया गया हो। लेकिन फिर भी नेपाल की दुकानदारों द्वारा भारतीय ₹100 की कीमत 10 से ₹15 कम लगाई जा रही है।

इस बात को मद्देनजर रखते हुए हमने नेपाल के वीरगंज नेपाल राष्ट्रीय बैंक में जाकर इसके आधिकारिक पुष्टि की है। वहां के कर्मचारियों से हमने इसकी पूछताछ की। जिसमें उन्होंने भारतीय 100 रुपये के बदले नेपाल में वास्तविक रुपये की पुष्टि की है।

नेपाल के वीरगंज के रहने वाले और वहां के एक लोकल टीवी चैनल के मार्केटिंग चीफ एमडी आलम ने बताया कि इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले 1 महीने से भारतीय ₹100 की कीमत का नेपाल में कहीं पर 150 रुपए है तो कहीं पर 145 रुपए लगाई जा रही है। खास बात तो ये है कि नेपाल सरकार की तरफ से भी आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है और इस मुद्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पिछले 1 महीने से चल रहा है फेरबदल का खेल

एमडी आलम के कहे अनुसार माने तो नेपाल में पिछले 1 महीने से भारतीय 100 रुपये की कीमत में गिरावट का खेल चल रहा है। लेकिन अब तक इस पर कोई भी आधिकारिक कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा नेपाल के वीरगंज में होटल चला रहे अमित ने बताया कि उन्हें भी गिरती हुई भारतीय रुपये की कीमत का सामना करना पड़ा है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि पूरे नेपाल में भारतीय 100 रुपये की कीमत कम है। वीरगंज के माई स्थान स्थित बाजार के सभी दुकानदारों द्वारा 100 रुपये की वास्तविक कीमत 160 रुपये ही लगाई जा रही है।

ऐसे कर सकते है आधिकारिक पुष्टि

हमने नेपाल राष्ट्रीय बैंक के अधिकारियो से भारतीय 100 रुपये के बदले नेपाली मुद्रा के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि नेपाल सरकार द्वारा इसकी कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। आज भी नेपाल में भारतीय 100 रुपये की कीमत नेपाल में 160 रुपये है। कोई भी व्यक्ति इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। अगर आप इस बात की पुष्टि करना चाहते है तो आपको नेपाल राष्ट्रीय बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nrb.orb. np पर विजिट करना होगा।