औंधे मुंह गिरकर 6 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंचा Gold, जानें – 10 ग्राम सोना का लेटेस्‍ट रेट

डेस्क : एकबार फिर से त्योहारों का सीजन शरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी और जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में नरमी दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद सोना 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55144 रुपये प्रति किलो के करीब मिल रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6800 और चांदी 24700 रुपये सस्ता बिक रही है।

इस गिरावट के बाद घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी का दम ग‍िरकर छह महीने के सबसे न‍िचले स्‍तर पर आया गया है। इससे पहले फरवरी 2022 में सोने के दाम टूटकर 49,200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था। शुक्रवार को सोना 585 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 374 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ और 49926 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी की बात करे तो 1186 रुपये सस्ता होकर 55144 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई है। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 20 रुपये सस्ता हुआ और 56330 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।