Aadhar Card Update : आज के समय में आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हो गया है बिना आधार कार्ड के किसी सरकारी योजना के साथ यहां तक की कॉलेज में भी एडमिशन नहीं ले सकते हैं. हालांकि हम आधार कार्ड से एक जुड़ी अहम जानकारी लेकर आए हैं.
जो आपके काम की होने वाली है अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो 14 सितंबर तक फ्री में करवा सकते हैं. वहीं अगर आप 14 सितंबर के बाद अपडेट करते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे, वैसे तो यह सर्विस 14 जून 2023 तक फ्री में थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया है.
देश के सभी निवासियों के लिए आधार कार्ड नामांकन निशुल्क दिया गया है और यह नंबर लाइफटाइम के लिए वैलिड होगा. यह आधार नंबर उचित समय पर लोगों के लिए उनके मोबाइल फोन कनेक्शन, बैंकिंग सुविधा, गैर सरकारी सेवाएं और अन्य सरकारी सेवाएं का फायदा उठाने में काफी हद तक मदद करता है.
पुराने से पुराना आधार करें अपडेट
जिन आधार कार्ड धारक में अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है वह सरकार की ओर से मिल रही फ्री सर्विस सुविधा में अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकता है. वैसे तो समय समय पर आधार कार्ड को अपडेट करवा लेना चाहिए अगर आप ऐसा नहीं करवाते हैं तो सरकार की ओर से भविष्य में मिलने वाली सुविधाओं से आप वंचित रह सकते हैं.
हालांकि अगर आप My Aadhar पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपडेट करते हैं तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा लेकिन अगर आप आधार केदो पर जाकर अपडेट करते हैं तो आपको शुल्क जमा करना होगा.
ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट अपना आधार कार्ड
- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट myaadhar.uidai.gov in पर जाएं.
- पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप आगे बड़े ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां आपसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए मांगा जाएगा
- जहां डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल्स को भर देना होगा
- आधार यूजर्स की डिटेल वेरीफाई सही पाई जाती है तो आगे उसे हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगा
- आगे की स्टेप में आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट में पहचान का प्रमाण और पेट का प्रमाण दस्तावेज सेलेक्ट कर लेना होगा
- जहां आपको एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी को अपडेट करना होगा और उसे सबमिट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
- अंत में 14 सेकंड बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त हो जाएगा