Tomato Price : टमाटर की कीमतों को लेकर आई खुशखबरी! जानें – कब और कितने रुपया होगा सस्ता…..

Tomato Price : पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दामों (Tomato Price) ने जो रफ्तार पकड़ा उससे लोग हतप्रभ रह गए। आम जनमानस में टमाटर (Tomato) की तुलना पेट्रोल (Petrol) से की जाने लगी।

टमाटर (Tomato) के भाव में अचानक हुई बढ़ोतरी का कारण बेमौसम बारिश और बिपारजॉय (Biporjoy Cyclone तूफान को बताया जा रहा है। अचानक हुए टमाटर (tomato) के दामों में बढ़ोतरी को लेकर विशेषज्ञों (experts) का कहना है कि खराब मौसम और बिपारजॉय तूफान ने टमाटर के दामों (tomato price) में तूफान ला दिया है।

इस मसले पर सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है। सरकार का कहना है कि अस्थाई खराब मौसम के कारण टमाटर के दाम (tomato price) में उछाल देखने को मिली है। सरकार ने कहा है कि जल्द ही टमाटर के भाव (Tomato Price) फिर से कम हो जाएगी। आपको बता दें कि अचानक पिछले कुछ दिनों में टमाटर के भाव (Tomato Price) ₹120 से ₹130 तक पहुंच गया है।

उपभोक्ता विभाग (Consumer Affair Department) के सचिव रोहित कुमार सिंह ने पीटीआई भाषा से बातचीत में बताया टमाटर के बढ़ते दाम (Tomato Price Hike) अस्थाई है। हर साल इस मौसम में ऐसा देखने को मिलता है। टमाटर बहुत जल्दी खराब होने वाली खाद्य पदार्थ है। बारिश हो जाने से इसके ढुलाई पर असर पड़ता है। जिसके कारण टमाटर के दामों (Tomato Price) में उछाल देखने को मिली है।

उपभोक्ता मामलों के आंकड़े के अनुसार आज यानी कि 27 जून को अखिल भारतीय स्तर पर टमाटर की औसतन कीमत (tomato price) ₹46 प्रति किलो रही। हालांकि इसका अधिकतम भाव ₹122 प्रति किलो था।