यहां लगाई जाती है पैसों की ऑनलाइन बोली – 1 रूपए के नोट के बदले हाथ में आए 7 लाख

डेस्क : जैसा कि हम जानते हैं इन दिनों पुराने नोटों की बिक्री बड़े स्तर पर चल रही है। ऐसे में जो नोट इस वक्त देश में नहीं चलते हैं और आपके पास रखे हुए हैं है तो आप उन्हें बेच कर बड़े स्तर पर मुनाफा उठा सकते हैं, बता दें कि हाल ही में ₹1 का नोट ₹700000 का बिका है।

दरअसल, इस नोट को 1935 में छापा गया था। उस वक्त भारत के गवर्नर जेडब्ल्यू कैली हुआ करते थे। करीब 80 साल पहले यह नोट चला करता था। ऐसे में यदि आपके पास भी इस प्रकार का नोट है तो आप इसको आसानी से ऑनलाइन बेच सकते हैं। आज के समय में एंटीक पीस लवर बहुत ही ज्यादा है, जब उन्हें अपने मन पसंदीदा चीज चाहिए होती है तो वह उसका बेहिसाब दाम देने को तैयार हो जाते हैं।

यदि आपके पास भी यह नोट है तो आप इसको ebay,quikkr और Olx जैसी वेबसाइट पर बेचकर अंधा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे में यदि आप इन पैसों को बेचना चाहते हैं तो आरबीआई की गाइडलाइन की तरफ भी नजर दौड़ाने की आवश्यकता है क्योंकि आरबीआई ने इन पैसों की खरीद और बेच पर कड़ी नजर रखने का प्रयास किया है। आरबीआई ने साफ कहा है कि उनकी ओर से इस प्रकार के काम के लिए कोई परमिशन नहीं दी गई है। यदि कोई व्यक्ति या फिर कोई फर्म पुराने नोट खरीद या बेचती है तो उसका जिम्मेवार वह खुद होगा।