Bank FD Rate : ये बैंक FD पर दे रहा खूब ज्यादा रिटर्न, जानिए विस्तार से..

डेस्क : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट(FD) के रेट्स (Central Bank FD Rates) में बढ़त की है। जिसके तहत बैंक द्वारा 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट (FD Rates) पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। ये नई दरें 10 अगस्त से लागू कर दी गई हैं। बता दें FD ऑफर बैंक द्वारा कस्टमर्स को 7 दिन की अवधि से लेकर 555 दिन तक की अवधि तक देती है।

rupees

बढ़े दर के हिसाब से अब बैंक ग्राहकों को 2.75% से लेकर 5.55% तक का ब्याज दर ऑफर करेगी। मालूम हो कि सेंट्रल बैंक के अलावा देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी 2 करोड़ से कम की FD के अलग-अलग अवधि पर 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़त की है। अगर आप सेंट्रल बैंक में एफडी (Central Bank FD Rates) करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यहां आपको बता दें बैंक के द्वारा ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों के बारे में।

business ideas in 30 thousand rupees

2 करोड़ से कम की अवधि पर नए दर

  • 7-14 दिन-2.75%
  • 15-30 दिन-2.90%
  • 31-45 दिन-3.00%
  • 46-59 दिन-3.35%
  • 60-90 दिन-3.35%
  • 91-179 दिन-3.85%
  • 180-270 दिन-4.50%
  • 271-364 दिन-4.50%
  • 1-2 साल-5.35%
  • 2-3 साल-5.40%
  • 3-5 साल-5.40%
  • 5-10 साल-5.60%
  • 555 दिन-5.55%

एफडी ब्याज दर इन बैंकों ने भी बढ़ाए : आपको बता दें सेंट्रल बैंक के अलावा स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), बंधन बैंक (Bandhan Bank), केनरा बैंक (Canara Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने भी FD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। वहीं बढ़ती महंगाई को काबू करने करने के लिए रिजर्व बैंक ने अपने रेपो रेट में भी बढ़त की थी।