Bollywood Actors Who Worked In B Grade Films- एक कहावत है आप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया कलयुग के इस दौर में रुपया और पैसा किसी भी रिश्ते और नाते से सर्वोपरि माने जाते हैं अगर आपके पास बैंक बैलेंस है तो यह समाज आपकी इज्जत करेगा वरना यह समाज आपको पूछेगा तक नहीं ऐसे कई उदाहरण हम अपने दैनिक जीवन से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख चुके हैं।
आज हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन्हें पैसे की मजबूरी के चलते बी ग्रेड की फिल्मों में भी काम किया लेकिन आज उनका अपना एक सक्सेसफुल करियर है और इनमें से कई तो अब खुद ब्रांड भी बन चुके हैं।
Rajesh Khanna: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भी इस रेडी में आते हैं उन्होंने भी अपने करियर और कम को लेकर बी ग्रेड फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आखिरी बी ग्रेड फ़िल्म वफा थी। हालांकि राजेश खन्ना को कभी भी पैसों की मजबूरी नहीं रही फिल्मों के सीट पर भी कर से जाते थे।
Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की बी ग्रेड फिल्म कम कर चुके हैं अक्षय कुमार बॉलीवुड में एक आउटसाइडर थे और उन्होंने अपने करियर के दौरान जो भी फिल्में या जो भी असाइनमेंट मिला उसे स्वीकार किया। मिस्टर बांड नाम की एक बी ग्रेड की फ़िल्म में काम किया था। आज खिलाड़ी कुमार खुद एक ब्रांड है।
Mithun Chakraborty : मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई भाषाओं के फिल्मों में अभिनय किया है। मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों के आने से पहले एक नक्सली थे उन्होंने अपने जीवन में सुधार किया और बॉलीवुड के माध्यम से एक नया जीवन और करियर चुना। मिथुन चक्रवर्ती भी बी ग्रेड फिल्में कम कर चुके हैं जिसका नाम क्लासिक डांस ऑफ़ लव था।
Katrina Kaif: कैटरीना कैफ मूवी जगह बनाने के लिए बी ग्रेड फिल्म में बूम में काम किया था।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी : बॉलीवुड के बेहतर अभिनेताओं में सुधार नवाजुद्दीन सिद्दीकी किसी परिचय के मोहताज नहीं है इन्होंने नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में पढ़ाई लेकिन एक खास अदद मौके को हमेशा तड़पते रहे। काफी संघर्ष के बाद इन्हें बॉलीवुड में अपना मुकाम पाया। सिद्दीकी ने भी मिस लवली नाम की एक बी ग्रेड फिल्में काम किया था
Mamata Kulkarni : 90 के दशक की जानी-मानी और खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने भी अपने करियर के दौरान कई भी ग्रेड फिल्मों में काम किया है आज ममता कुलकर्णी से दूर एक अलग जीवन जी रही है।