Rule Change : 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये जरुरी नियम, जानें- आपके जेब पर कैसे पड़ेगा असर….

1 December Changes: 1 दिसंबर आ गया है. ऐसे में दिसंबर में होने वाले बदलाव को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. क्योंकि 5 ऐसे जरूरी बदलाव किए जाने हैं. जिसका प्रभाव लोगों के रोजमर्रा की जीवन पर पड़ने वाला है.

1 दिसंबर को सिम कार्ड की खरीदी -बिक्री को लेकर एटीएम यूज के नियम और एलपीजी सिलेंडर के अलावा सर्दी के चलते ट्रेनों की टाइम टेबल में बदलाव किया जाना है. जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ने वाला है. तो आइए देखते हैं क्या नियम में बदलाव होने है..

Sim Card की खरीदी और बिक्री

आज लगभग लगभग लोगों के हाथों में स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बिना सिम कार्ड के नहीं हो सकता है. ऐसे में तमाम टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के अनुसार अपने सिम कार्ड ऑफर करते हैं.

तो अब भारत सरकार 1 दिसंबर से सिम कार्ड खरीदने के नियम को लेकर कुछ बदलाव करने जा रहे हैं. अगर आप नया सिम कार्ड खरीदने जा रहे हैं तो 1 दिसंबर से लागू हो रहे नए नियम को जरूर देखें. इसके अलावा नया सिम कार्ड खरीदने के साथ-साथ सिम कार्ड बंद करने को लेकर भी नया नियम लागू हो सकता है.

क्या होगा नियम ?

बता दें कि, डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन द्वारा सभी टेलीकॉम कंपनियों को यह जरूरी संदेश दे दिया गया है कि इस नियम को लेकर अगर कोई पालन नहीं करेगा तो उसे सजा का भी प्रावधान सहना पड़ेगा. वहीं अगर कोई भी विक्रेता या फिर सिम खरीदने वाला व्यक्ति नियम का पालन नहीं करता है तो उसे जुर्माना के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है.

इतना जुर्माना और इतने महीने की सजा

वहीं अगर कोई भी सिम कार्ड विक्रेता या करता नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसे 10 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा और सबसे पहले व्यापारी को पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य माना जाएगा. इसके अलावा अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे 12 महीने की सजा भी हो सकती है.

एटीएम यूज को लेकर भी नया नियम

जानकारी के मुताबिक, सभी बैंकों की एटीएम मशीन से कैश विड्रोल करते समय बढ़ रहे लगातार फर्जी बड़े को कंट्रोल करने के लिए बैंक भी मशीन से कैश विड्रोल करने के तरीके में बदलाव करने जा रही है या नहीं आपको कार्ड मशीन में लगते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी. जिससे आप एटीएम मशीन के स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शन में सबमिट करेंगे तो आप कैश निकाल पाएंगे. वरना आप कैश नहीं निकाल सकते हैं.

LPG गैस सिलेंडर को लेकर भी नया नियम

बता दें कि, हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखा जाता है. पिछली एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 125 रुपए की कमी देखी गई थी और इसके बाद घरेलू सिलेंडर की कीमतों में अच्छा खासा गिरावट देखा गया था.

वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सभी गैस सिलेंडर पर ₹200 की कटौती की गई थी. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि 1 दिसंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में और बदलाव देखी जा सकती है.

ट्रेन समय सारणी ने भी होगा बदलाव

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की दिसंबर माह में ट्रेन रूट पर कोहरे के कारण ट्रेनों के आवागमन में हो रही परेशानी की वजह से इनके रूट को डायवर्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं कई ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव देखा जा सकता है. हालांकि, किस ट्रेन का टाइम टेबल बदलेगा इस बात की पुष्टि 1 तारीख को ही होगी.