Jio और Airtel को टक्कर दे रहा BSNL, 90 दिनों तक Free मिलेगा Data और अनलिमिटेड कॉलिंग…

डेस्क : BSNL ग्राहकों को 2 शानदार रिचार्ज प्लांस ऑफर रहा है। ये दोनों अलग अलग कीमत में उपलब्ध हैं। ये दोनों प्लांस इतने तगड़े है की ये देश के लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रही है। इन प्लान्स की कीमत 269 रुपये और 769 रुपये है। BSNL द्वारा दिए जा रहे ये प्लांस प्रीपेड हैं और 30 दिनों और 90 क्रमशः दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

खबर ये भी है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इस साल के अंत में अपनी 4G सेवा शुरू कर देगा। साथ ही 5G की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है। आज इस रिपोर्ट में आपको दोनों प्लांस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं। साथ ही ये भी बताएंगे की कैसे ये प्लान Jio और Airtel Plans को टक्कर दे रहा हैं।

269 रुपये के प्लान के बेंफिट्स
269 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसमें आपको रोजाना 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा है। साथ ही इसमें बीएसएनएल ट्यून्स भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विस, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और ज़िंग का सुविधा भी दी जाएगी।

769 रूपए का प्लान
BSNL का 769 रुपये रिचार्ज प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आती है। इसमें आपको रोज 2GB डेटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विस, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और ज़िंग का लाभ मिलता है।