Gold Price : सोने-चांदी के भाव में आई तगड़ी में गिरावट, जानें- 22 Kt सोने के नया रेट?

Gold Price Update : सोना यानी गोल्ड..आजकल शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में गोल्ड और सिल्वर की डिमांड ज्यादा रहती है..सोने की कीमत इंटरनेशनल मार्किट के ऊपर निर्भर करती है. अगर बात करे तो अन्य करेंसीज के मुकाबले डॉलर में मजबूती से आज वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के भावों में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर घरेलू वायदा बाजार पर भी देखा जा रहा है.

MCX सोना जून वायदा 98 रुपये की गिरावट के साथ 60,794 रुपये प्रति 10 gm पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. सिल्वर जुलाई वायदा 656 रुपये की गिरावट के साथ कुल 73,152 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. आपको बता दें, बीते कारोबारी सत्र में गोल्ड जून वायदा 60,892 रुपये प्रति 10gm पर निपटा था. जबकि, चांदी जुलाई वायदा 73, 808 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुआ था.

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के रेट : इंटरनेशनल मार्किट में आज सोने के भावों में कमजोरी देखी जा रही है. हाजिर गोल्ड 4.95 डॉलर की गिरावट के साथ 2,011.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ भी देखा गया. हाजिर सिल्वर 0.14 डॉलर की कमजोरी के साथ 24.02 डॉलर प्रति औंस पर काबिज है.