Bank Account में नहीं हैं बैलेंस? फिर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपये, जल्दी से खुलवाएं ये खाता..

डेस्क : केंद्र सरकार लोगों की आर्थिक मदद के लिए कई सारे स्कीम लाते रहती है। उन्हीं स्कीम में एक स्कीम है प्रधानमंत्री जन धन योजना। प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) स्कीम के तहत खाताधारक आपको बैंकिंग सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच के साथ-साथ कई तरह के आर्थिक मदद भी करता है।

इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त, 2014 को अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में की थी। इसका उद्देश्य था वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, जिसके बाद 28 अगस्त 2014 को एक साथ इसे शुरू किया गया था। यह राष्ट्रीय मिशन इसलिए शुरू किया गया था कि लोगों की वित्तीय सेवाओं, बैंकिंग, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादी आसानी से मिल सके

10,000 रुपये तक की मिलेगी ओवरड्राफ्ट की सुविधा : इस योजना के तहत खाताधारक अपने इस जीरो बैलेंस खाते में 10,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मालूम हो पहले ओवरड्राफ्ट की सीमा पहले 5,000 रुपये थी, जिसे बाद में बढ़ा कर दोगुना कर दिया गया। हालांकि 2,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट बिना किसी शर्त के मिल जाता है।

आपको बता दें PMJDY का लाभ उठाने के लिए आपका जन धन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए, वर्ना आप केवल 2,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट प्राप्त कर सकते हैं। ओवरड्राफ्ट के लिए आयु सीमा को भी 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है।

बताते चलें PMJDY खाते प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY), सूक्ष्म इकाई विकास और पुनर्वित्त एजेंसी बैंक (MUDRA) योजना के लिए पात्र हैं।