क्या आप जानते है 18 तरीके के होते हैं Bank Loan? आज जान लीजिए पूरा ज्ञान…..

Types of Loan : क और लोन जैसे शब्द से आपने कभी जरूर सामना किया होगा. लेकिन आपको इस बारे में जानकारी नहीं होगी कि बैंक कितनी तरह की लोन प्रोवाइड करता है. कुछ लोगों को पता होगा कि, बैंक होम, कार, गोल्ड, पर्सनल और बिजनेस लोन ही देती है. लेकिन आगे बैंक और तरह की लोन देती है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होता है. तो आइए आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से चर्चा करते है.

बिजनेस और पर्सनल लोन

बिजनेस लोन खास तौर पर सेल्फ एंप्लॉयड को ही मिलता है. इसके लिए बिजनेस से जुड़े डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होता है. जैसे इनकम टैक्स रिटर्न, फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट, बैंक स्टेटमेंट. इसका इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने के लिए किया जाता है. वहीं पर्सनल लोन किसी व्यक्तिगत काम के लिए दिया जाता है इस पेज का इस्तेमाल व्यक्ति कहीं भी कभी भी कर सकता है. हालांकि, से कमाई और क्रेडिट स्कोर के लिहाज से दिया जाता है.

सैलेरी एडवांस और कोलैटरल 

कोलैटरल  यानी गिरवी रखना किसी समाज को गिरवी रखकर बैंक आपको लोन देता है वह आपकी संपत्ति यानी प्रॉपर्टी से जुदा हो सकता है और गोल्ड को भी गिरवी रखकर आप बैंक से लोन ले सकते हैं. वहीं बैंक आपको सैलेरी एडवांस लोन भी प्रोवाइड करता है आप बैंक से सैलरी के तौर पर एडवांस में पैसा ले सकते हैं. इसका इस्तेमाल इमरजेंसी में पैसों की जरूरत के लिए कर सकते हैं. इसकी ब्याज दरें भी काफी अधिक होती है कुछ एम्पलायर भी अपने कर्मचारियों को एडवांस सैलरी के ऑप्शन देते हैं.

वेडिंग और इलाज लोन

बैंक की ओर से वेडिंग यानी शादी के लिए भी लोन मुहैया कराया जाता है. जिसमें वेडिंग के कैटरिंग, डेकोरेशन और कपड़ों से खर्च शामिल होते हैं अगर आप चाहे तो बैंक से वेडिंग लोन ले सकते हैं. इसके अलावा बैंक की तरफ से इलाज के लिए लोन दिया जाता है अगर आप किसी ऑपरेशन या सर्जरी से जुड़े समस्या को बैंक के सामने रखते हैं तो बैंक आपको मेडिकल खर्च के तौर पर लोन देती है.

पढ़ाई और दुनिया घूमने के लिए

अगर आप पढ़ाई करना चाहते हैं तो बैंक से मिलने वाले लोन को आप एजुकेशन लोन के तौर पर ले सकते हैं. जिसमें आपको स्कूली शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा प्रोफेशनल कोर्स के लिए लोन मिल जाता है. वहीं अगर आप दुनिया घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बैंक से आप आप लोन ले सकते हैं. यह लोन ट्रैवल लोन के तौर पर ऑफर किया जाता है जिसमें फ्लाइट टिकट, वीजा फीस और अंदर तरह के खर्च शामिल होते हैं.

दिवाली में घर की मरम्मत के लिए लोन

अगर आप दिवाली में अपने घर की मदद करवाना चाहते हैं तो आप होम रिनोवेशन लोन के तहत लोन ले सकते हैं.. हालांकि, यह लोन सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों ही होता है किसी आधार पर ब्याज भी निर्भर होता है. वहीं अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं जैसे कि स्मार्टफोन, लैपटॉप, फर्नीचर, टीवी, फ्रिज के लिए भी लोन ले सकते हैं.

सेकंड हैंड कार और सोने पर लोन

अगर आप सेकंड हैंड कार खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो बैंक आपको यूज्ड कार के तहत लोन दे सकती है. इस पर ब्याज दर काफी कम होता है हालांकि कीमत कंडीशन के हिसाब से तय की जाती है. वहीं अगर आप चाहे तो सोने, चांदी को गिरवी रखकर तत्काल फंड प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन को बैंक के तहत पूरी तरह सीकर रखा जाता है.

खासकर किसी पर्सनल व्यक्ति को तब लोन दिया जाता है. जब उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है. क्योंकि उसको यह निर्धारण करना होता है कि, जितनी जरूरत होगी उतना ही पैसा निकलेगा ताकि उसके आधार से ब्याज दर तय किया जा सके. यानी बैंक ग्राहकों को उनकी क्रेडिट कार्ड लिमिट के आधार पर एक क्रेडिट लाइन बता देती है. जिससे मुताबिक आपको पैसे निकालने होते हैं ऐसे में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.

कोरोनाकाल के बाद अब देश में एक अलग क्रांति डिजिटल आई है. जिसकी वजह से अब सारे काम डिजिटल माध्यम से किया जा रहे हैं और अब ऐसे में देश में लोन एप्स की संख्या काफी हद तक बढ़ गई है. जहां तत्काल डिजिटल माध्यम से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको लोन मिल जाता है.