कर्मचारियों को बड़ी सौगात! अगले महीने ₹15000 तक बढ़ जाएगी सैलरी..

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खबर आई है। यदि आप भी भत्ता बढ़ने (DA Hike) का इंतजार कर रहे हैं तो अगले महीने से आपकी सैलरी में 15000 रुपये की बढोतरी होने वाली है। केंद्र सरकार द्वारा बार 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों की सैली में बंपर इजाफा होगा।

इस बदलाव का ऐलान जल्द हो सकता हो सकता है। AICPI इंडेक्स के मुताबिक, “डीए बढ़ने के बाद में कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने के साथ ही उनको जुलाई और अगस्त महीने का पैसा एरियर के रूप में उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।”

अगले महीने से मिलेगा 38 फीसदी महंगाई भत्ता : सातवें वेतन आयोग के वर्तमान स्केल के हिसाब से कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते और डीआर का भुगतान किया जा रहा है। पर सितंबर में औपचारिक ऐलान के बाद में कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो जाएगा यानी अगले महीने से आपको 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।

38 फीसदी हो जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता : 7वें वेतन आयोग में मौजूदा स्ट्रक्चर में सारे केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान किया जा रहा है। पर, सितंबर के बाद से भुगतान बढ़ के 38% हो जाएगा। सितंबर की सैलरी के साथ तीन महीने के महंगाई भत्ते का भुगतान होने लगेगा। इसमें जुलाई और अगस्त के DA Arrear भी जुड़ जाएगा। केंद्रीय कर्मचारी अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में होने वाले इजाफे का अंदाजा यहां से लगाए।

कितना होगा इजाफा? सातवें वेतन आयोग के अनुसार, यदि कर्मचारी की बेसिक सैलरी 31550 रुपये है और डीए में 38 फीसदी का इजाफा हुआ तो कुछ ऐसे बढ़ेगी सैलरी।

  • देखें सैलरी का कैलकुलेशन
  • बेसिक सैलरी – 31550 रुपये
  • महंगाई भत्ता 38 फीसदी – 11989 रुपये
  • मौजूदा डीए – 34 फीसदी – 10727 रुपये
  • कितना बढ़ेगा डीए – 4 फीसदी
  • मंथली सैलरी में इजाफा – 1262 रुपये
  • सालाना सैलरी में होने वाला इजाफा – 15144 रुपये